scriptइन दो विधानसभा सीटों से चुनाव लडेंगे बीजेडी सुप्रीमो नवीन पटनायक | naveen patnaik may fight election from two seats | Patrika News
भुवनेश्वर

इन दो विधानसभा सीटों से चुनाव लडेंगे बीजेडी सुप्रीमो नवीन पटनायक

www.patrika.com/bhubaneswar

भुवनेश्वरMar 18, 2019 / 04:37 pm

Prateek

cm file photo

cm file photo

(भुवनेश्वर): बीजू जनता दल अध्यक्ष मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। वह अपनी सीट हिंजलीकाट्टू बरकरार रखेंगे। दूसरी सीट पश्चिम ओडिशा के बरगढ़ जिले में बिजैपुर से लड़ने की उन्होंने घोषणा की। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है। ओडिशा में चार चरणों मे चुनाव होना है। ये तारीखें 11, 18, 23 और 29 अप्रैल हैं। पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होंगे।

 

पटनायक ने रविवार को कहा था कि वह पश्चिम ओडिशा में किसी सीट से भी नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने मंगलवार को अपनी प्रत्याशिता बिजैपुर विस क्षेत्र से घोषित कर दी। हालांकि नवीन पटनायक गंजम जिले के आस्का लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीट हिंजलीकाट्टू से 2000 से लगातार विधायक निर्वाचित होते आ रहे हैं, पर अबकी बिजैपुर सीट से भी प्रत्याशिता घोषित करके पटनायक ने बीजेपी और कांग्रेस के हल्कीफुल्की पकड़ वाले पश्चिम ओडिशा से परचा दाखिल करने का निर्णय सुनाकर इन दलों को रणनीति बनाने पर मजबूर कर दिया।

Hindi News / Bhubaneswar / इन दो विधानसभा सीटों से चुनाव लडेंगे बीजेडी सुप्रीमो नवीन पटनायक

ट्रेंडिंग वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.