पटनायक ने रविवार को कहा था कि वह पश्चिम ओडिशा में किसी सीट से भी नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने मंगलवार को अपनी प्रत्याशिता बिजैपुर विस क्षेत्र से घोषित कर दी। हालांकि नवीन पटनायक गंजम जिले के आस्का लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीट हिंजलीकाट्टू से 2000 से लगातार विधायक निर्वाचित होते आ रहे हैं, पर अबकी बिजैपुर सीट से भी प्रत्याशिता घोषित करके पटनायक ने बीजेपी और कांग्रेस के हल्कीफुल्की पकड़ वाले पश्चिम ओडिशा से परचा दाखिल करने का निर्णय सुनाकर इन दलों को रणनीति बनाने पर मजबूर कर दिया।