राजनीति

कांग्रेस का आरोप- राहुल गांधी को बेवजह टारगेट कर रहे मोदी- शाह, देश की गली-गली में तनाव, बढ़ा भ्रष्टाचार

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ लगातार तीसरे दिन जारी है। लेकिन ईडी की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस भी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। एक बार फिर कांग्रेस ने मोदी-शाह पर राहुल गांधी को बेवजह टारगेट करने का आरोप लगाया है।

Jun 15, 2022 / 11:55 am

धीरज शर्मा

National Herald Case PM Modi And Amit Shah Targeting Rahul Gandhi Says Congress Leaders

नेशनल हेराल्ड मामले में 22 घंटे से ज्यादा ईडी के सवालों का सामना करने के बाद भी राहुल गांधी से पूछताछ खत्म नहीं हुई है। ईडी ने तीसरे दिन भी राहुल गांधी को सवालों के जवाब के लिए तलब किया है। उधर…ईडी की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त रोष देखने को मिल रहा है। एक तरफ नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मोदी सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस दिग्गज नेताओं ने प्रेस वार्ता की और मोदी-शाह पर राहुल गांधी को बेवजह टारगेट करने का आरोप लगाया। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राहुल गांधी को निशाना बना रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये 8 साल का काला अध्याय है, इतिहास में इस 8 साल को अगर देखा जाएगा तो ये काला अध्याय के रूप मे देखा जाएगा क्योंकि इसमें संवैधानिक धज्जियां उड़ रही है, लोकतंत्र खतरे में हैं और पूरे देशवासी बहुत दुखी हैं और तनाव में हैं।’

गहलोत ने कहा, ‘गली-गली में तनाव का माहौल है, ऐसा माहौल बन गया है कि राहुल गांधी ने जो लंदन में कहा कि देशभर में केरोसिन छिड़क दिया गया है, इस बात को समझ जाना चाहिए कि इसके मायने क्या हैं? बीजेपी की सरकार देशभर में यही कर रही है।

यह भी पढ़ें – राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के बीच BJP नेता संबित पात्रा का आरोप, यंग इंडिया कंपनी बनाकर ‘मां-बेटे’ ने हड़पी संपत्ति

https://twitter.com/kharge?ref_src=twsrc%5Etfw
रामनवमी पर सात राज्यों में दंगे भड़के, शुक्रवार की नमाज के दौरान हिंसा हुई। धर्म के नाम पर जाति के नाम पर राजनीति की जा रही है।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेष बघेल ने कहा, देश में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। दोगुना तेजी से बढ़ रहा है। बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार राहुल गांधी को टारगेट कर रही है।


इसी तरह रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी मोदी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि देश की उच्च संस्थानों को सरकार सिर्फ अपने निजा स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कर रही है। मुद्दा कोई भी राहुल गांधी ने हमेशा आम जनता की आवाज उठाई है वो भी निडर होकर। यही वजह है कि तानाशाह बन चुके पीएम मोदी को उनकी ये बुलंद आवाज रास नहीं आ रही है।

मोदी सरकार की बर्बता का आलाम यह है कि कांग्रेस नेताओं को उन्हीं के कार्यालय में जाने नहीं दिया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लेते वक्त पिटाई की जा रही है। पूर्व गृहमंत्री की पसलियां तोड़ दी गईं, कई वरिष्ठ नेताओं से बदसलूकी हुई।

यह भी पढ़ें – रणदीप सुरजेवाला का आरोप- पुलिस ने चिदंबरम की पसलियां तोड़ीं, मुख्यमंत्रियों के साथ भी बदसलूकी

Hindi News / Political / कांग्रेस का आरोप- राहुल गांधी को बेवजह टारगेट कर रहे मोदी- शाह, देश की गली-गली में तनाव, बढ़ा भ्रष्टाचार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.