राजनीति

Narendra Modi के नाम नया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा वक्त पदासीन रहने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) बने चौथे सर्वाधिक वक्त तक काम करने वाले ( Prime Minister of India ) प्रधानमंत्री।
सबसे ज्यादा वक्त तक जवाहरलाल नेहरू ( former prime minister Pandit Jawaharlal Nehru ), इंदिरा गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह रहे पीएम ( prime minister of india news )।
15 अगस्त को सातवीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे पीएम मोदी।

Narendra Modi is now longest serving Non-Congress and 4th longest serving Prime Minister of India

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने गुरुवार को एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। नरेंद्र मोदी अब भारत के चौथे ऐसे प्रधानमंत्री ( Prime Minister of India ) बन गए हैं, जिन्होंने इस पद पर सबसे लंबे वक्त तक काम किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी भारत में सर्वाधिक वक्त तक प्रधानमंत्री ( prime minister of india news ) के पद पर बने रहने वाले गैर-कांग्रेसी नेता भी बन गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले इस पद पर सर्वाधिक लंबे वक्त तक पदासीन रहने का रिकॉर्ड देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ( first prime minister of india ) के नाम है। इसके बाद दूसरे नंबर पर इंदिरा गांधी और तीसरे नंबर पर डॉ. मनमोहन सिंह का नाम आता है। देश में प्रधानमंत्री के पद पर सर्वाधिक लंबे वक्त तक पदासीन रहने वाले यह तीनों दिग्गज नेता कांग्रेस पार्टी के हैं।
IMAGE CREDIT: social meadia
वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी ( Former PM Atal Bihari Vajpayee ) को पीछे छोड़कर नरेंद्र मोदी सर्वाधिक समय तक प्रधानमंत्री पद पर काबिज रहने वाली शख्सियत बन गए हैं। नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को देश के 14वें प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद 30 मई 2019 को उन्होंने प्रधानमंत्री पद के दूसरे कार्यकाल की शपथ ग्रहण की।
अगर बात करें देश में सर्वाधिक लंबे वक्त तक प्रधानमंत्री के पद पर आसीन रहने वाले नेताओं की बात तो इनमें सबसे पहले पायदान पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ( former prime minister Pandit Jawaharlal Nehru ) का नाम आता है। पंडित नेहरू ने करीब 17 वर्ष तक बतौर प्रधानमंत्री देश पर शासन किया था।
जयंती विशेष : एक थे अटल बिहारी वाजपेयी भारत रत्न
इसके बाद दूसरे पायदान पर उनकी बेटी इंदिरा गांधी ( former pm indira gandhi ) का नाम आता है। इंदिरा गांधी ने 11 वर्ष से ज्यादा वक्त तक देश की सत्ता पर राज किया और दो बार करीब पांच वर्ष से ज्यादा का कार्यकाल पूरा किया। इंदिरा गांधी के बाद डॉ. मनमोहन सिंह ( Former Prime Minister Manmohan Singh ) ने बतौर प्रधानमंत्री पांच वर्ष के दो कार्यकाल पूरे किए।
वहीं, अन्य गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री जो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके उनमें कई नाम शामिल हैं। अपना कार्यकाल पूरा ना करने वाले प्रधानमंत्रियों में मोरारजी देसाई (24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979), चरण सिंह (28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980), विश्वनाथ प्रताप सिंह (2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990), चंद्र शेखर (10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991), एचडी देवेगौड़ा (1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997) और इंद्र कुमार गुजराल (21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998) का नाम आता है।
10 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे सबसे बड़ी परियोजना का शुभारंभ, डेढ़ से दो रुपए सस्ती होगी बिजली
पीएम नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस से केवल दो दिन पहले ही देश के चौथे सबसे लंबे वक्त तक पदासीन रहने वाले प्रधानमंत्री के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया है। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ऐतिहासिक लाल किले पर सातवीं बार तिरंगा फहराने के साथ भाषण देने वाले हैं।

Hindi News / Political / Narendra Modi के नाम नया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा वक्त पदासीन रहने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.