बीमारी सामने आने के बाद से उन्होंने अपने घर पर वर्क आउट करना शुरू कर दिया था। लेकिन आज उनके आत्महत्या करने की खबर ने सबको चौंका कर रख दिया। जिस सुपरकॉप के नाम से भी अपराध के दुनिया के अपराधी थर्रा उठते थे। आज वो खुद की जिंदगी से हार गए। घटना सामने आने के बाद अब सियासी माहौल में भी खलबली मच गई है। कांग्रेस ने सुपरकॉप सुसाइड की जांच की मांग की है।
कांग्रेस ने सुसाइड मामले में जांच की मांग की
पूर्व सांसद व मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संजय निरुपम ने प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना को बेहद दुखद बताया। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही वे हिमांशु रॉय से मिलने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। उन्होंने एक सख्त तेवर वाले हिमांशु रॉय के जरिए इस तरह खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में जांच करवाने की मांग की है।
2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में की थी जांच
बताया जा रहा है कि हिमांशु रॉय अपनी बीमारी की वजह से काफी परेशान चल रहे थे। इलाज के दौरान उन्हें बचाना काफी मुश्किल हो गया था। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु रॉय का नाम 2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में विंदु दारा सिंह की गिरफ्तारी, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के ड्राइवर आरिफ के एनकाउंटर, पत्रकार जेडे हत्या प्रकरण, विजय पालांडे-लैला खान डबल मर्डर केस जैसे अहम मामलों से जुड़ा रहा। अंडरवर्ल्ड कवर करने वाले पत्रकार जे डे की हत्या की गुत्थी सुलझाने में भी हिमांशु रॉय ने अहम भूमिका निभाई थी।
बीमारी से परेशान थे हिमांशु रॉय
अस्पताल प्रशासन की मानें तो उन्हें बचाना इसलिए मुश्किल था। क्योंकि उन्होंने अपने मुंह में गोली मारी थी। अब अस्पताल में उनके शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। आईपीएस रॉय के करीबी की मानें तो वो बीमारी के चलते काफी डिप्रेशन में रहते थे। वह बीमारी का पता चलने के बाद अपनी फिटनेस को लेकर काफी चिंतित रहते थे। एक सख्त आईपीएस ऑफिसर के तौर पर पहचान रखने वाले रॉय की आत्महत्या ने सभी को चौंका कर रख दिया है।