राजनीति

महाराष्ट्र: उद्धव सरकार ने बढ़ाई आदित्य ठाकरे की सुरक्षा, इन नेताओं की सुरक्षा में भी बदलाव

महाराष्‍ट्र की उद्धव सरकार ने कई नामचीन हस्तियों की सुरक्षा में बड़ा बदलवा किया है
सरकार ने शिवसेना के विधायक आदित्‍य ठाकरे की सुरक्षा Y+ से बढ़ाकर Z श्रेणी कर दी है
इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे की सुरक्षा भी बढ़ाकर Z श्रेणी कर दी गई है

Dec 25, 2019 / 08:30 pm

Mohit sharma

,,

नई दिल्ली। महाराष्‍ट्र ( Maharashtra ) की उद्धव सरकार ने कई नामचीन हस्तियों की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया है। राज्य सरकार ने CM उद्धव ठाकरे ( CM Uddhav Thackeray ) के बेटे और शिवसेना के वर्ली से विधायक आदित्‍य ठाकरे ( Aaditya Thackeray ) की सुरक्षा Y+ से बढ़ाकर Z श्रेणी कर दी गई है।

इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे ( Anna Hazare ) की सुरक्षा भी बढ़ाकर Z श्रेणी कर दी गई है।

कांग्रेस ने भाजपा को विश किया क्रिसमस, ट्विटर पर लिखा— जुमला बेल्स, जुमला बेल्स

 

https://twitter.com/ANI/status/1209749155565846534?ref_src=twsrc%5Etfw


नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव राज्‍य सरकार की स्‍टेट थ्रेट परसेप्‍शन कमेटी की ओर से किया गया है।

 

महाराष्‍ट्र स्‍टेट थ्रेट परसेप्‍शन कमेटी

महाराष्‍ट्र स्‍टेट थ्रेट परसेप्‍शन कमेटी में राज्‍य के चीफ सेक्रेटरी अजॉय मेहता, अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव संजय कुमार, पुलिस महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल, मुंबई पुलिस कमिश्‍नर संजय बर्वे, महाराष्‍ट्र खुफिया आयुक्‍त रश्मि शुक्‍ला, शामिल हैं।

आपको बता दें कि इस परसेप्‍शन कमेटी कीइबैठक में 97 लोगों की सुरक्षा समीक्षा की गई। इनमें नेता, कलाकार और खिलाड़ी शामिल हैं।

 

Hindi News / Political / महाराष्ट्र: उद्धव सरकार ने बढ़ाई आदित्य ठाकरे की सुरक्षा, इन नेताओं की सुरक्षा में भी बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.