आदर्श सोसोइटी घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फिर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मुंबई के कोलाबा स्थित आदर्श सोसाइटी में ईडी की टीम ने दबिश दी और जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: शपथ ग्रहण समारोह: उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को दिया न्योता, सोनिया-राहुल गांधी के आने पर सस्पेंस
अशोक चव्हान भी लेंगे मंत्री पद की शपथ
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे के नए मंत्रिमंडल में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भी शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि अशोक चव्हान को मंत्रिमंडल में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। लेकिन उससे पहले ही जांच एजेंसी ने आदर्श सोसाइटी स्कैम में जुड़े चव्हान के नाम की फाइल खोल दी है। ऐसे में अशोक चव्हान की मुसीबत बढ़ने वाली है। बता दें कि अशोक चव्हाण को आदर्श सोसायटी घोटाले के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: राहुल और प्रियंका गांधी ने तिहाड़ जेल में पी चिदंबरम से की मुलाकात
कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका
पिछले दिनों बीजेपी ने नाता तोड़ने के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाने का फैसला किया । जिसमें तय हुआ कि शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा। वहीं एनसीपी और कांग्रेस के 1-1 डिप्टी सीएम होंगे। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष भी कांग्रेस से होगा। ऐसे में ईडी की ओर से अगर अशोक चव्हान पर कार्रवाई होती है तो कांग्रेस और चव्हान को बड़ा झटका लग सकता है।