बीजेपी नेता के रिश्तेदार को एनसीबी ने छोड़ा उद्धव ठाकरे के मंत्री नवाब मलिक का कहना है कि मुंबई से गोवा के रास्ते में क्रूज पर की जा रही रेव पार्टी के दौरान छापेमारी में एनसीबी ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया था, वहीं इनमें से दो को छोड़ दिया। नवाब मलिक का दावा है कि इनमें से एक शख्स बीजेपी नेता की पत्नी का भाई भी था, जिसकी पहचान होने पर एनसीबी ने उसे छोड़ दिया।
बीजेपी ने दी ये सफाई इस मामले पर बीजेपी का कहना है कि नवाब मलिक द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। नवाब मलिक निजी कारणों से एनसीबी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। एनसीबी अपना काम बखूबी कर रही है और सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। बीजेपी का कहना है कि जब एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे को नहीं बक्शा तो बीजेपी नेता के रिश्तेदार को क्यों छोड़ेगी।
यह भी पढ़ें