scriptविपक्षी हिट एण्ड रन के पेशेवर खिलाड़ी, मणिपुर के मुद्दे पर संसद में नहीं सड़क पर चाहते हैं बहस- नकवी | Mukhtar abbas said opposition want debate on Manipur issue on road | Patrika News
राजनीति

विपक्षी हिट एण्ड रन के पेशेवर खिलाड़ी, मणिपुर के मुद्दे पर संसद में नहीं सड़क पर चाहते हैं बहस- नकवी

Manipur Violence: विपक्ष के सांसदों पर निशाना साधते हुए नकवी ने कहा कि विपक्ष संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा नहीं चाहता। घृणित अपराध पर साजिश करने वाले, ना मुल्क के, ना मानवता के, ना मणिपुर के हितैषी हैं और ना ही संवेदनशील हैं।

Jul 24, 2023 / 06:29 pm

Prashant Tiwari

 mukhtar-abbas-said-opposition-want-debate-on-manipur-issue-on-road


मानसून सत्र के दौरान मणिपुर के मुद्दे पर लगातार संसद के स्थगित होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष के सांसदों को हिट एंड रन का पेशेवर खिलाड़ी बताया और बहस से भागने का आरोप लगाया है।

https://twitter.com/PTI_News/status/1683353569083154432?ref_src=twsrc%5Etfw

 

राजनाथ सिंह ने संसद चलाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष से मांगी मदद, खरगे प्रधानमंत्री के बयान को लेकर अड़े

Hindi News / Political / विपक्षी हिट एण्ड रन के पेशेवर खिलाड़ी, मणिपुर के मुद्दे पर संसद में नहीं सड़क पर चाहते हैं बहस- नकवी

ट्रेंडिंग वीडियो