कैसे बाजपेयी ने पुलिस वालों को खरी खोटी सुनाया ? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियों जिसमें सुना जा सकता है कि कैसे वह पुलिस वालों की क्लास ले रहे है । उन्होंने कहा कि “इनको वो पसंद आता है जो कार से चलता है। जो खुद कमाता है और इनको कमवाता है। हम न पैसा लेते हैं न देते हैं। इसके साथ ही लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने उनको चेतावनी देते हुए कहा कि ‘फकीर जिस दिन उलट देता है जान बचानी मुश्किल हो जाती है। ये मेरठ है, रावण की ससुराल है और मैं कबड्डी खेलने का आदि हूं। ट्रांसफर कराने वाला नेता नहीं हूं। यही रखूंगा और छाती पर खड़े होकर नाचूंगा ।
यह भी पढ़ें
अखिलेश यादव पर केशव प्रसाद ने कसा तंज कहा- उनके सपने में केशव,मोदी,योगी आते हैं
दरअसल कल यानी रविवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा अपने एक दिवसीय दौरे पर मेरठ में थे। वह मेरठ के सर्किट हाउस में ठहरे हुए थे। जहां पर बीजेपी के बड़े बड़े नेता उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे थे। सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी भी उनसे मिलने के लिए अपने स्कूटी से पहुंचे , लेकिन पुलिस ने उन्हें पहचाना नहीं,जाने से रोक दिया। जिस कारण वह पुलिस पर भड़क गए और खरी खोटी सुनाने लगे । यह भी पढ़ें