उन्होंने देश के अलग-अलग राजनीतिक दलों को इस मुद्दे पर अपने-अपने रुख को साफ करने के लिए कहा है। विशेष दर्जा हटाना लोगों की खुशकिस्मती पाक अधिकृत कश्मीर के मसले पर केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि अब हम सब को दुआ करनी चाहिए कि जल्द ही PoK का भारत में विलय हो जाए।
एमओएस जितेंद्र सिंह ( MOS Jitendra Singh) ने कहा कि जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के बाद अब लोगों को अपने रहते पीओके (POK) के भारत में शामिल होने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।
उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटाया जाना हम लोगों का सौभाग्य है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरएसएस-भाजपा को बताया दलित विरोधी, कहा- सामने नेताओं की गिरफ्तारी को बड़ा मुद्दा न बनाएं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आर्टिकल 370 को हटाए जाने को मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम करार दिया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की गिरफ्तारियों की आलोचना करने को लेकर कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि इसे अनावश्यक ही एक बड़ा मुद्दा बना दिया गया।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने महराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में चुनाव से पहले फोड़ा आरक्षण बम हॉलीवुड की मूवी देख रहे हैं गिरफ्तार नेता गिरफ्तार नेता जिम में पसीना बहा रहे हैं। आराम से पुस्तकें पढ़ रहे हैं। यहां तक कि हॉलीवुड मूवी आर्डर कर देख रहे हैं। इस बड़े फैसले में भी कुछ राजनीतिक पार्टियों ने सरकार का साथ नहीं दिया लेकिन फिर भी ये हम सब की दुआओं और मेहनत के बल पर संभव हो सका है।