PM Narendra modi will come to Raipur : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 7 जुलाई को दो कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे करीब दो घंटे रायपुर में बिताएंगे। उनके दौरे से पहले राजनीतिक और प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है। भाजपा जहां लगातार बैठकें लेकर पीएम की सभा को सफल बनाने में जुटी है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर बैठकों का दौर जारी है। (CG Raipur News) मंगलवार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अलग-अलग बैठकें लेकर तैयारियों पर चर्चा की।
तैयारी को लेकर भाजपा की मैराथन बैठकें पीएम के रायपुर आने की तैयारियों को लेकर प्रदेश भाजपा के नेताओं की लगातार मैराथन बैठकें हो रही हैं। (BJP Party) प्रदेश भाजपा कार्यालय में दोपहर में प्रदेश प्रभारी माथुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष साव ने बैठक ली। इस दौरान पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
घर-घर बांट रहे आमंत्रण कार्ड और पीला चावल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर आमंत्रण कार्ड और पीला चावल दे रहें। भाजपा ने प्रदेशभर से करीब डेढ़ लाख भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय किया है।
एक मंच पर सरकारी कार्यक्रम, दूसरे पर पार्टी की सभा बताया जाता है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए साइंस कॉलेज ग्राउंड में दो मंच तैयार किए जा रहे हैं। एक मंच सरकारी कार्यक्रम के लिए और दूसरा पार्टी की सभा के लिए होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे पहुंचेंगे। (CG Politics) स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे वहां से साइंस कॉलेज ग्राउंड के लिए हेलीकाप्टर से सीधे रविशंकर विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां से वे अपने काफिले से साइंस कॉलेज आएंगे। सबसे पहले वे सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। (pm modi in raipur) इसके बाद वे भाजपा के चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री मोदी के सरकारी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम साइंस कॉलेज के ग्राउंड में होगा। (CG Political News) प्रधानमंत्री रेलवे और एनएच के विकास कार्यों की सौगात देंगे। सीएम ने अधिकारियों की हाईलेवल की ली। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद सहित अन्य प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने लिया जायजा पीएम के कार्यक्रम के लिए एसपीजी की टीम रायपुर पहुंच गई है। एसपीजी की टीम ने साइंस कॉलेज मैदान जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। मंगलवार की शाम भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने साइंस कॉलेज मैदान में तैयारियों का जायजा लिया। एयरपोर्ट पर माथुर ने कहा, अभी चुनाव का समय है, जितने बड़े नेता आएंगे, पार्टी को उतना फायदा मिलेगा।
आज आएंगे अमित शाह, लेंगे बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार की शाम सात बजे रायपुर आएंगे। वे प्रदेश भाजपा कार्यालय में रात आठ से 10 बजे तक भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ में चुनाव की तैयारी और सर्वे रिपोर्ट पर नेताओं से चर्चा करेंगे और चुनाव का एक्शन प्लान भी बताएंगे। साथ ही पीएम के रायपुर आने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
Hindi News / Political / PM Modi in Raipur : 2 घंटे रायपुर में रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, CM बघेल हो सकते है शामिल, जारी हुआ शेड्यूल