राजनीति

मोदी ने राज्य सभा में सुनाई शायरी, जावेद अख्तर बोले- ये गालिब नहीं सोशल मीडिया की है

PM Narendra Modi की Rajya Sabha में सुनाई गई शायरी पर विवाद
मोदी ने कहा था- ताउम्र गालिब ये भूल करता रहा…’
Javed Akhtar बोले- ये Mirza Ghalib का शेर नहीं

Jun 26, 2019 / 07:46 pm

Chandra Prakash

मोदी ने राज्य सभा में सुनाई शायरी, जावेद अख्तर बोले- ये गालिब नहीं सोशल मीडिया की है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। करीब 70 मिनट के अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में बच्चों की मौत, झारखंड में मॉब लिंचिंग और वन नेशन वन इलेक्शन पर अपना पक्ष रखा। इस दौरान पीएम मोदी ने एक शेर भी सुनाया। अब इस शायरी पर विवाद हो रहा है।

मोदी ने सुनाई संसद में शायरी

दरअसल पीएम मोदी ने Rajya Sabha मेें विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, ‘शायद इसीलिए गालिब ने कहा था कि ताउम्र गालिब ये भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी और मैं आइना साफ करता रहा।’ मोदी की शेर पर एनडीए के सदस्यों ने जमकर डेस्क बजाया। लेकिन अब मशहूर लेखक और कवि Javed Akhtar ने दावा किया है कि मोदी ने जो शेर सुनाई थी वे गालिब की नहीं बल्कि सोशल मीडिया की उपज है।

चमकी बुखार पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा: विधायक को बंधक बनाया, सांसद को फटकारा

https://twitter.com/BJP4Gujarat/status/1143815185267691520?ref_src=twsrc%5Etfw

जावेद अख्तर ने कसा तंज

जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा कि जो शेर राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनाया है, वह गालिब का है ही नहीं। वह सोशल मीडिया में गलत तरीके से फैलाया गया है। शेर की दोनों ही लाइनें शायरी के मीटर में सही तरीके से नहीं उतरती हैं।

लालू यादव का आम खाना हुआ बंद, 10 दिन में ही निपटा दिए थे 30 दिन का कोटा

https://twitter.com/Javedakhtarjadu/status/1143816926767882242?ref_src=twsrc%5Etfw

सोशल मीडिया पर हुआ बवाल

अब सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की सुनाई गई शायरी और जावेद अख्तर के पलटवार पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

आजाद को जवाब दे रहे थे मोदी
दरअसल मंगलवार को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मॉब लिंचिंग पर कहा था कि झारखंड मॉब लिंचिंग की फैक्ट्री बन गई है। इसी के जवाब में तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि आजाद साहब को थोड़ा धुंधला दिखाई दे रहा है, शायद वह सब कुछ राजनीति के चश्मे से देख रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी शायरी सुनाई।

Hindi News / Political / मोदी ने राज्य सभा में सुनाई शायरी, जावेद अख्तर बोले- ये गालिब नहीं सोशल मीडिया की है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.