राजनीति

मोदी के मंत्री का बयान: मुस्लिमों को भरोसा जीतने के लिए सरकार को अभी और करनी होगी मेहनत

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मुस्लिमों को लेकर सरकार की ओर से जो योजनाएं चलाई गई हैं, उनकी जानकारी मुस्लिम समाज तक पहुंचाई जाएगी।

Jun 17, 2018 / 07:16 pm

Mohit sharma

मोदी के मंत्री का बयान: मुस्लिमों को भरोसा जीतने के लिए सरकार को अभी और करनी होगी मेहनत

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भाजपा सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है। नकवी ने कहा मुस्लिमों का दिल जीतने के लिए अभी मोदी सरकार को बहुत कुछ करना पड़ेगा। इसके लिए सरकार को अभी और अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुस्लिमों को लेकर सरकार की ओर से जो योजनाएं चलाई गई हैं, उनकी जानकारी मुस्लिम समाज तक पहुंचाई जाएगी।

टॉयलेट में पानी न होने से यात्री हो रहे थे परेशान, कांग्रेस सांसद ने जंजीर खींच रोक दी ट्रेन

बता दें कि नकवी की ओर से यह बयान मुस्लिम महिलाओं के लिए रखी गई उस इफ्तार पार्टी में आया था, जिसमें ‘तीन तलाक’ से पीड़ित महिलाओं ने भी भाग लिया था।

दाती महाराज केस के बाद लंबी हो गई दुष्कर्मी बाबाओं की संख्या, जानें कौन-कौन हैं लिस्ट में

मोदी सरकार में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुस्लिमों के विकास और ‘तीन तलाक’ के मुद्दे पर फोकस रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी सरकार को मुस्लिमों का भरोसा हासिल करने के लिए कई बातों पर ध्यान देना होगा। हालांकि नई पीढ़ी भाजपा की ओर से मुस्लिम समुदाय को लेकर किए जा रहे प्रयासों को लेकर काफी उत्साहित है।

दाती महाराज केस: पीड़िता ने किया खुलासा, बाबा चरण सेवा के नाम पर करता है दुष्कर्म

कैराना उपचुनाव में मिली हार के मुद्दे बोलते ही नकवी ने कहा कि इससे पार्टी के विजयी अभियान पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। लेकिन इस झटके के बाद पार्टी को अपनी रणनीति पर पुर्नविचार करना होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज विपक्षी दल एकजुट होकर भाजपा की लामबंदी में जुटी है, लेकिन इससे पार्टी का विजयी रथ थमने वाला नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।

Hindi News / Political / मोदी के मंत्री का बयान: मुस्लिमों को भरोसा जीतने के लिए सरकार को अभी और करनी होगी मेहनत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.