राजनीति

विश्वविद्यालयों में जारी रहेगा 200 प्‍वाइंट रोस्‍टर, 7000 से ज्यादा शिक्षकों की सीधी भर्ती

शिक्षकों की मांग पर मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला
संसद में पेश होगा केंद्रीय शैक्षिक संस्‍थान विधेयक-2019
200 प्‍वाइंट रोस्‍टर की मांग को लेकर हुआ था खूब विवाद

Jun 12, 2019 / 10:36 pm

Chandra Prakash

विश्वविद्यालयों में जारी रहेगा 200 प्‍वाइंट रोस्‍टर, 7000 से ज्यादा शिक्षकों की सीधी भर्ती

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में विश्वविद्यालयों में आरक्षण को लेकर बड़ा फैसला किया है। देश के सभी विश्वविद्यालयों में 200 प्‍वाइंट रोस्‍टर जारी रहेगा। इससे ये साफ हो गया कि संस्थान में आरक्षण लागू करने की ईकाई विश्वविद्यालय ही है। इसके लिए केंद्रीय शैक्षिक संस्‍थान (शिक्षक संवर्ग में आरक्षण) विधेयक- 2019 विधेयक पेश करने को मंजूरी मिल गई है। संसद के आगामी संभ में इसे पेश किया जाएगा।

अनंतनाग आतंकी हमले का वीडियो आया सामने, बीच सड़क पर हुआ एनकाउंटर

सरकार की ओर क्या कहा गया?

सरकार की ओर से कहा गया है मंत्रिमंडल के निर्णय से अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों से संबंधित लोगों की मांगों का हल होगा। संविधान के तहत उनके अधिकार सुनिश्चित होंगे। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए भी 10 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित होगा।

BJP संसदीय दल कार्यकारिणी का गठन, राजनाथ सिंह होंगे लोकसभा में पार्टी के उपनेता

https://twitter.com/PrakashJavdekar?ref_src=twsrc%5Etfw

कैबिनेट के इस फैसले का क्या होगा असर?

– 200 प्‍वाइंट रोस्‍टर वाले शिक्षक संवर्ग में सीधी भर्ती से 7000 से अधिक मौजूदा रिक्तियों को भरे जाने की अनुमति होगी।

– अनुच्‍छेद 14, 16 और 21 के संवैधानिक प्रावधानों की अनुपालना सुनिश्चित होगी।

– शिक्षकों के संवर्गों में सीधी भर्ती में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का प्रतिनिधित्‍व सुनिश्चित होगा।

नृपेंद्र मिश्रा फिर अगले पांच साल रहेंगे PM के मुख्य सचिव, पीके मिश्रा भी अतिरिक्त प्रधान सचिव नियुक्त

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, आयकर विभाग के 12 वरिष्ठ अधिकारियों को किया रिटायर

नए विधेयक से कैसे होगा फायदा?
-200 प्‍वाइंट रोस्‍टर पर लागू होने के बाद विश्‍वविद्यालय और महाविद्यालय को एक यूनिट के रूप में मानेगा। अब से विभाग और विषय को यूनिट नहीं माना जाएगा।

– शिक्षक संवर्ग में सीधी भर्ती में पदों के आरक्षण के लिए विश्‍वविद्यालय, शैक्षिक संस्‍थानों को यूनिट माना जाएगा, न कि विभाग को।
– जनरल कास्ट कोटे के लिए 50+10% रिजर्वेशन को जल्द से जल्द लागू किया जाएगा।

Hindi News / Political / विश्वविद्यालयों में जारी रहेगा 200 प्‍वाइंट रोस्‍टर, 7000 से ज्यादा शिक्षकों की सीधी भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.