scriptकमल हासन हिंदू आतंकवाद पर अपने बयान से मुकरे, कहा- मीडिया ने मुझे एंटी हिंदू बताया | MNM Leader Kamal Haasan Said media present me as anti-Hindu on first Hindu terrorist remark | Patrika News
राजनीति

कमल हासन हिंदू आतंकवाद पर अपने बयान से मुकरे, कहा- मीडिया ने मुझे एंटी हिंदू बताया

कमल हासन ने कहा मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया
एमएनएम अध्‍यक्ष का मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था
मीडिया रिपोर्टिंग्‍स से आम लोगों में गया गलत संदेश

May 15, 2019 / 11:58 am

Dhirendra

kamal hasan

कमल हासन हिंदू आतंकवाद पर अपने बयान से मुकरे, कहा- मीडिया ने मुझे एंटी हिंदू बताया

नई दिल्‍ली। दक्षिण भारत के सुपरस्‍टार और मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन ने दो दिन पहले हिंदू आतंक के मुद्दे दिए अपने विवादित बयान से पलट गए हैं। उन्‍होंने अपने बयान में कहा कि हिंदू आतंकवाद के मुद्दे पर मीडिया ने मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। मीडिया ने मुझे एंटी हिंदू के रूप में पेश किया है। उन्‍होंने कहा कि ऐसा मेरी छवि खराब करने के मकसद से लिखा गया है। मीडिया की गलत रिपोर्टिंग से आम लोगों में गलत संदेश गया है। इसने लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा की है जो चिंता का विषय है। जबकि इसके पीछे मेरी मंशा वैसा नहीं है जैसा मीडिया ने मेरी छवि लोगों तक पहुंचाई है।
कमल हासन ने कहा मेरा मकसद कुछ और था कमल हासन ने अपनी सफाई में कहा था कि हिंदू था आजाद भारत का पहला आतंकी, गोडसे है इसके दाहरण। मेरा यह बयान सभी धार्मिक समूहों के बीच धार्मिक सहिष्णुता और सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने के मकसद से किया गया था। उन्‍होंने कहा कि मैं हर स्‍तर पर धार्मिक चरमपंथ की निंदा करता हूं। ये बयान मैंने किसी भी धार्मिक समूह की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मकसद से नहीं दिया था।
हिंदू था आजाद भारत का पहला आतंकी बता दें कि दक्षिण भारत के सुपरस्‍टार और मक्कल नीधि मय्यम के नेता कमल हासन ने दो दिन पहले तमिलनाडु के अरिवाकुरिची में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही थी। जिस वक्त कमल हासन ने ये बयान दिया उस दौरान मंच पर एमएनएम के प्रत्याशी एस मोहनराज भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यहां पर मुसलमान मौजूद हैं। मैं, इसलिए ऐसा नहीं बोल रहा हूं। लेकिन सच यही है कि आजाद भारत में पहला आतंकवादी हिंदू ही था।
कमल हासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग

कमल हासन का बयान मीडिया में आने के बाद विवाद का विषय बन गया और हासन इस मत से सहमत नहीं होने वालों के निशाने पर आ गए। दो दिन पहले दिया गाय उनका यह बयान अब हिंदू, हिंदुत्व और हिंदू आतंकवाद के मुद्दे पर चल रही बड़ी बहस को तूल दे सकता है। हिंदू आतंकी वाले बयान पर भाजपा भी भड़क गई है। भाजपा नेता अश्वनी उपाध्याय ने चुनाव आयोग से कमल हासन की इस बात को लेकर शिकायत भी की है। उन्होंने दो समुदाय के बीच उन्माद फैलाने को लेकर उनपर FIR दर्ज कराने की भी मांग की है।

Hindi News / Political / कमल हासन हिंदू आतंकवाद पर अपने बयान से मुकरे, कहा- मीडिया ने मुझे एंटी हिंदू बताया

ट्रेंडिंग वीडियो