अलका लांबा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
अलका लांबा ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसकी जानकारी दी। अलका ने लिखा कि अब AAP को अलविदा कहने का उचित समय आ गया है।
उन्होंने लिखा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं।
चंद्रयान 2: लैंडिंग के समय में बेहद अहम होंगी आखिरी 15 मिनट, देशभर में शुरू हुआ दुआओं की सिलसिला
आपको बता दें कि पिछले दिनों अलका लांबा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की थी।
कयास लगाए जा रहे हैं कि अलका जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं।
चांदनी चौक विधानसभा सीट से विधायक अलका लांबा के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी।
तिहाड़ जेल में कुछ ऐसे कटी पूर्व वित्त मंत्री की पहली रात, चिदंबरम को दी गईं ये सुविधाएं
पाक की एक और नापाक हरकत, UN बैठक से पहले कश्मीर को सुलगाने की साजिश
अलका लांबा ने इस बीच न केवल कांग्रेस से बढ़ती नजदीकियों का संकेत दिया, बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगातार ट्वीट कर उन्होंने पार्टी से भी बगावत का बिगुल फूंक दिया था।
गौरतलब है कि आप से लंबे समय से नाराज चल रहीं अल्का लांबा ने पिछले माह पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया था।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देंगी।
यही नहीं उन्होंने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ेंगी। हालांकि उनकी कांग्रेस से बढ़ती नजदीकि किसी से छिपी नहीं थी।