राजनीति

मिशन 2024 : भाजपा ने ओम माथुर को सौंपी छत्तीसगढ़ की कमान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया बने सहप्रभारी

CG Raipur News : भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने विधानसभा वाले चुनावी राज्यों में शुक्रवार को चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी के नामों की घोषणा की।

Jul 08, 2023 / 11:47 am

Kanakdurga jha

मिशन 2024 : भाजपा ने ओम माथुर को सौंपी छत्तीसगढ़ की कमान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया बने सहप्रभारी

CG Politics News : भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने विधानसभा वाले चुनावी राज्यों में शुक्रवार को चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी के नामों की घोषणा की। छत्तीसगढ़ के प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर को चुनाव प्रभार की कमान सौंपी गई है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया को सह प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें

18 से 20 घंटे की ड्यूटी से लोको पायलट नाराज, विरोध में उतरे

CG Politics News : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यालय से आदेश जारी किया गया है। दोनों ही नेता आने वाले छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों को मद्देनजर चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे। (cg news) बता दें कि प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को तीन बड़े राज्यों में चुनावी रणनीति बनाने और विपक्ष को पटखनी देने माहिर माने जाते हैं। माथुर ने महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में चुनावी प्रभारी की भूमिका निभा चुके हैं। (raipur news) इसी तरह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के पास गुजरात चुनाव में रणनीति बनाने का अनुभव है।
यह भी पढ़ें

एप्पल का मोबाइल हवन में चढ़ाने से थमेगी मौत बताकर बाबा ने 40 लाख ठगे

ये बने प्रभारी

राजस्थान- प्रह्लाद जोशी

मध्यप्रदेश- भूपेंद्र यादव

तेलंगाना- प्रकाश जावडेकर

ये सह प्रभारी

राजस्थान- नितिन पटेल, कुलदीप बिश्नोई

मध्यप्रदेश- अश्विनी वैष्णव

तेलंगाना- सुनील बंसल

Hindi News / Political / मिशन 2024 : भाजपा ने ओम माथुर को सौंपी छत्तीसगढ़ की कमान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया बने सहप्रभारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.