scriptरामविलास पासवान के घर का पानी खराब, BIS टेस्ट में मानक फेल | Minister Ram Vilas Paswan's house water standard fails in BIS test | Patrika News
राजनीति

रामविलास पासवान के घर का पानी खराब, BIS टेस्ट में मानक फेल

राम विलास पासवान का आवास से लिया गया पानी का नमूना IOS मानकों पर फेल
यह बात भारतीय मानक ब्यूरो ( BIS ) ने शुक्रवार को शीर्ष अदालत को बताई

Feb 29, 2020 / 08:40 am

Mohit sharma

 राम विलास पासवान

राम विलास पासवान

नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य, एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ( Ram vilas paswan ) का आवास 12 जनपथ ( 12 Janpath ) से लिया गया पीने के पानी का नमूना भी ISO मानकों पर विफल पाया गया। यह बात भारतीय मानक ब्यूरो ( BIS ) ने शुक्रवार को शीर्ष अदालत को बताई। बीआईएस ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के आवास से लिया गया पीने के पानी का नमूना गंध व अल्यूमीनियम, कॉलीफॉर्म के मानक के अनुरूप विफल पाया गया।

राजद्रोह के केस की अनुमति पर बोले कन्हैया— धन्यवाद केजरीवाल सरकार, सत्यमेव जयते

बीआईएस की रिपोर्ट में दिल्ली में विभिन्न जगहों से लिए गए पीने के पानी (नल से आपूर्ति किया जाने वाला पानी) के सभी 11 नमूने आईएसओ के मानकों के अनुरूप विफल पाए गए।रिपोर्ट के अनुसार, देश की राजधानी में नगरपालिका/निगम/जलबोर्ड द्वारा लोगों के धरों में आपूर्ति किए जाने वाले पानी के नमूने लिए गए थे जिनकी जांच के लिए मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में भेजा गया। पानी के नमूने जांच के लिए नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड लेबोरेटरी भेजा गया था।

Delhi Violence: जाफराबाद में पड़ताल करने पहुंचेगी महिला आयोग की टीम, SIT भी सक्रिय

न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने बीआईएस के वकील विपिन नायर से पूछा कि पीने के पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए कौन सा तरीका अपनाना चाहिए। पीठ में न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता भी शामिल हैं। शीर्ष अदालत ने कहा, “नल क्षतिग्रस्त है। इसके लिए कौन से कदम उठाने की आवश्यकता है। गंदा पानी जलापूर्ति की पाइपलाइन में रिसकर जाता है। पाइप अगर पूरानी हो गई हो। आपके आपूर्ति केंद्र के अधिकारी भ्रष्ट हो सकते हैं।” शीर्ष अदालत ने यह बात पर्यावरण संबंधी मामलों की सुनवाई के दौरान कही।

महाराष्ट्र: मुंबई में MNS का ऐलान- घुसपैठियों की सूचना देने वाले को 5000 का इनाम

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐसे भी उदाहरण हो सकते हैं जहां पानी साफ करने की देखरेख करने वाले अधिकारी सही पेयजल में सही से रासायन नहीं मिलाता हो। पानी के दूषित होने के कई स्रोत हो सकते हैं। इसके अलावा पानी के क्षेत्र में माफिया भी एक मुद्दा है।

दिल्ली: हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस ने रात भर किया फ्लैग मार्च, सुधर रहे हालात

न्यायमूर्ति गुप्ता ने एक उदाहरण दिया जहां करीब 10 साल से पानी की पाइप लीक कर रही थी और माफिया इससे कमाई कर रहे थे। शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार और केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड से 15 दिनों के भीतर पानी के नमूनों पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने संबद्ध प्राधिकरणों से यह भी बताने को कहा कि क्या वे पानी के मौजूदा पाइप को बदलना चाहते हैं।

Hindi News / Political / रामविलास पासवान के घर का पानी खराब, BIS टेस्ट में मानक फेल

ट्रेंडिंग वीडियो