राजनीति

आतंकी सलाहुद्दीन के बेटों के सपोर्ट में उतरीं महबूबा मुफ्ती, बोलीं- पिता के गुनाहों की सजा बच्चों को क्यों?

महबूबा मुफ्ती ने आतंकवादी सलाहुद्दीन ( Terrorist Syed Salahuddin ) के बेटों के समर्थन में एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आखिर एक पिता के गुनाहों की सजा बेटों को कैसे दी जा सकती है, जबतक कि उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत न हो?

Jul 12, 2021 / 06:13 pm

Anil Kumar

Mehbooba Mufti Support Terrorist Syed Salahuddin’s Sons, Said- Why Should Children Punished For Father’s Crime?

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गई है। महबूबा मुफ्ती ने आतंकवादी सलाहुद्दीन ( Terrorist Syed Salahuddin ) के बेटों के समर्थन में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पिता के गुनाहों की सजा बेटों को क्यों?

आतंकी सलाहुद्दीन के बेटों को सरकारी नौकरी से बर्खास्त किए जाने को लेकर महबूबा ने कहा कि पिता के कामों के लिए उनके बेटों को सजा कैसे दी जा सकती है? सोमवार को महबूबा ने सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं किसी का समर्थन नहीं कर रही, लेकिन आप किसी व्यक्ति के किए बुरे काम की सजा उसके बेटे को तब तक नहीं दे सकते, जब तक की आपके पास कोई सबूत ना हो। बात सिर्फ 11 कर्मचारियों की नहीं है, बल्कि इस साल 20-25 लोगों को नौकरियों से निकाला गया है।

यह भी पढ़ें
-

अलकायदा के मानव बम मॉड्यूल थे पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादी, 3000 में तैयार कर रहे थे विस्फोटक प्रेशर कुकर

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठनों से संबंध रखने के आरोप में तमाम लोगों को सरकारी नौकरियों से बर्खास्त किया गया है। बर्खास्त हुए लोगों पर आतंकवादियों के सहयोगी के रूप में काम करने का आरोप लगा है। अब इन सभी के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए गए हैं। इनमें हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सैयद सलाहुदीन के दो बेटे भी शामिल हैं। एनआईए ने अभी तक की अपनी जांच में पाया कि दोनों हिजबुल मुजाहिदीन के लिए पैसा उगाहने, वसूलने, जमा करने और उसे हवाला के जरिए ट्रांसफर करने में शामिल थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82mwwe

बिना जांच हटाए गए सलाहुद्दीन के बेटे, दो पुलिसवाले भी शामिल

बता दें कि जिन लोगों को सरकारी नौकरी से बर्खास्‍त किया गया है उनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। बर्खास्त किए गए कर्चमारियों में चार अनंतनाग, तीन बढगाम, एक बारामूला, एक श्रीनगर, एक पुलवामा, एक कुपवाड़ा के हैं। जानकारी के अनुसार, ये आतंकियों को सुरक्षाबलों के बारे में पूरी जानकारी दिया करते थे।

महबूबा ने कहा कि पिता द्वारा किए गए बुरे काम के लिए बेटों को नहीं सताया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि बिना जांच के उन लोगों को हटाया गया है। बता दें कि महबूबा ने 11 जुलाई को भी उनके सपोर्ट में ट्वीट किया था।

Hindi News / Political / आतंकी सलाहुद्दीन के बेटों के सपोर्ट में उतरीं महबूबा मुफ्ती, बोलीं- पिता के गुनाहों की सजा बच्चों को क्यों?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.