दरअसल, आज महबूबा मुफ्ती ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए फिर से कश्मीर में 370 की बहाली की मांग उठाई है। अपने संबोधन में पूर्व सीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने हमारी किस्मत का फैसला महात्मा गांधी के भारत के साथ किया था, जिसने हमें अनुच्छेद 370 और हमारा अपना संविधान और ध्वज दिया। हम गांधी के भारत में ही रहना चाहते हैं, हम गोडसे के भारत में नहीं रह सकते हैं।
इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने लोगों से एकजुट होने की अपील की। उनका कहना है कि संविधान की ओर से विशेष दर्जा बहाल करने के समर्थन में उनके संघर्ष और लोगों की पहचान एवं सम्मान की सुरक्षा के लिए अपनी आवाज मुखर होगा। अगर वो हमारी हर चीज छीन लेंगे तो हम भी अपना फैसला वापस ले लेंगे। ऐसे में उन्हें सोचना होगा कि अगर वो अपने साथ जम्मू कश्मीर को रखना चाहते हैं तो उन्हें अनुच्छेद 370 बहाल करना होगा और कश्मीर मुद्दे का हल करना होगा।