इससे पहले एक फरवरी को भी जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाक पीएम इमरान खान की तारीफ की थी। उस समय उन्होंने इमरान खान की ओर से ननकाना साहिब में बलोकी फॉरेस्ट रिजर्व का नाम सिखों के गुरु नानक के नाम पर रखने की पहल का स्वागत किया था। इतना ही नहीं इमरान ने गुरु नानक के नाम पर एक यूनिवर्सिटी का नाम भी रखने का प्रस्ताव पेश किया था। दूसरी तरफ उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि एक ओर केंद्र सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता ऐतिहासिक शहरों का नाम बदलना और राम मंदिर का निर्माण कराना है तो दूसरी तरफ पाक पीएम गुरु नानक जी के नाम पर बालोकी वन अभ्यारण्य का नाम रखने और उनके नाम पर एक विश्वविद्यालय बनाने की पहल की है।