राजनीति

Amarnath Yatra 2019: महबूबा मुफ्ती ने इंतजामों को बताया कश्मीरियों के खिलाफ, राज्यपाल से करेंगी बात

Amarnath yatra के इंतजामों के खिलाफ बोलीं Mehbooba Mufti
अमरनाथ यात्रा के लिए किए गए इंतजाम कश्मीर के लोगों के खिलाफ
राज्यपाल सत्यपाल मलिक से की दखल देने की अपील

Jul 08, 2019 / 10:53 am

Mohit sharma

महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था को बताया कश्मीरियों के खिलाफ, राज्यपाल से करेंगी बात

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी सुप्रीमो ( PDP Chief ) महबूबा मुफ्ती ( mehbooba mufti ) ने इस साल एक जुलाई से शुरू अमरनाथ यात्रा ( Amarnath yatra 2019 ) को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है। महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा है कि अमरनाथ यात्रा सालों से चली आ रही है। लेकिन दुर्भाग्य से, इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए किए गए इंतजाम कश्मीर के लोगों के खिलाफ है।

https://twitter.com/hashtag/AmarnathYatra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

स्थानीय लोगों पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने की मांग

महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti ) ने कहा कि यात्रा ( amarnath yatra 2019 ) के ऐसे इंतजाम स्थानीय लोगों के दैनिक जीवन में बहुत परेशानी पैदा कर रहे हैं। पीडीपी सुप्रीमों ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक ( Governor Satya Pal Malik) से इसमें हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर पीपल्स मूवमेंट ( JKPM ) के अध्यक्ष शाह फैसल ( Shah Faesal ) ने तीर्थयात्रा के कारण स्थानीय लोगों पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने की मांग की।

कर्फ्यू समाप्त करने की मांग

उन्होंने ट्वीट किया, “बीते 30 सालों में पहली बार एसएक्सआर-जेएमयू एनएच (श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग) को चुनाव के दौरान नागरिक यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। अब यात्रा के लिए फिर से बंद कर दिया गया है। स्थानीय लोगों के आवागमन को रोकने के आदेश पर हस्ताक्षर करने वालों को याद रखना चाहिए कि एक दिन इसका हिसाब होगा। हम शिव की भूमि पर यात्रियों का स्वागत करते हैं। लेकिन यह कर्फ्यू समाप्त होना चाहिए।”

आखिर राहुल गांधी मान क्यों नहीं लेते पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बात?

Mehbooba Mufti

6 दिनों में 81,000 श्रद्धालुओं ने की Amarnath yatra

इस बार 6 दिनों के भीतर कम से कम 81,630 श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा ( Amarnath yatra ) कर चुके हैं, जबकि रविवार को 4,773 यात्रियों का एक और जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। भगवती नगर यात्री निवास से श्रद्धालु दो सुरक्षा काफिले में रवाना हुए। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार इनमें से 2,022 बालटाल आधार शिविर जा रहे हैं जबकि 2,751 पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं।

Karnataka Political Crisis: सिद्धारमैया बनेंगे CM, भाजपा की बनेगी सरकार!

Mehbooba Mufti

5 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ संपन्न Amarnath yatra 2019

एक जुलाई से शुरू हुई 45 दिवसीय अमरनाथ यात्रा ( Amarnath yatra 2019 ) 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ संपन्न होगी। क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने अपने पूर्वानुमान में पवित्र गुफा की ओर जाने वाले दोनों मार्गों में बादल छाने की बात कही है।

बजट 2019 के बाद होम लोन पर बचा सकेंगे 7.24 लाख रुपये, लेकिन नहीं मिलेगा पूरा फायदा

amarnath yatra

पवित्र गुफा मंदिर कश्मीर के हिमालय में समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर

मौसम विभाग ने सटीक मौसम पूवार्नुमान के लिए बालटाल और पहलगाम मार्गों पर विशेष मौसम पूवार्नुमान उपकरण लगाए हैं। पवित्र गुफा मंदिर कश्मीर के हिमालय में समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित है। यात्रा करते समय अब तक दो तीर्थयात्रियों की प्राकृतिक कारणों से मौत हो चुकी हैं।

Hindi News / Political / Amarnath Yatra 2019: महबूबा मुफ्ती ने इंतजामों को बताया कश्मीरियों के खिलाफ, राज्यपाल से करेंगी बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.