यह खबर भी पढ़ें— तेजस्वी यादव बोले- वादा करें पीएम मोदी, जिनको भ्रष्ट कहा उन 23 पार्टियों की सरकार बनाने में नहीं लेंगे मदद
नागरिकता (संशोधन) बिल को लेकर विवाद
भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में नेशनल पीपुल्स पार्टी के समर्थन से सरकार बनाई है। वहीं, एनपीपी नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन सरकार को भाजपा का समर्थन प्राप्ता है। यही नहीं संगमा ने उत्तर-पूर्व के अन्य दलों से भी समर्थन मांगा है। संगमा ने कहा है कि अगर बिल राज्यसभा में पेश किया किया तो उसके विरोध में वोट करें। आपको बता दें कि 8 जनवरी को लोकसभा से पास हो चुके विवादित नागरिकता (संशोधन) बिल में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के 5 गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदायों के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है।
यह खबर भी पढ़ें— ममता के गढ़ में योगी की हुंकार, सरकार आने पर टीएमसी के गुंडों के गले में लटकेगी तख्ती
कई नेताओं से भी बात की और उनसे मांगा समर्थन
संगमा ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में दिल्ली पहुंच कई नेताओं से भी बात की और उनसे समर्थन मांगा। उन्होंने इसके लिए उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के संपर्क साधने की बात कही।