scriptलोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका? नेशनल पीपुल्स पार्टी ने कही एनडीए छोड़ने की बात | Meghalaya: National people's party said to Quit BJP-NDA before electio | Patrika News
राजनीति

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका? नेशनल पीपुल्स पार्टी ने कही एनडीए छोड़ने की बात

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगने की संभावना है। भाजपा के एक सहयोगी दल नेशनल पीपुल्स पार्टी ने एनडीए से अलग होने की बात कही है।

Feb 06, 2019 / 10:51 am

Mohit sharma

news

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका? नेशनल पीपुल्स पार्टी ने कही एनडीए छोड़ने की बात

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगने की संभावना है। भाजपा के एक सहयोगी दल नेशनल पीपुल्स पार्टी ने एनडीए से अलग होने की बात कही है। दरअसल, मेघालय के सीएम और नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने कहा है कि उनकी पार्टी एनडीए से नाता तोड़ने को ‘उचित समय’ का इंतजार कर रही है। संगमा ने यह बात विवादित नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कही। संगमा ने कहा कि अगर केंद्र सरकार बिल को राज्यसभा लेकर आती है तो एनडीए से नाता तोड़ने को लेकर उचित समय पर फैसला लिया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें— तेजस्वी यादव बोले- वादा करें पीएम मोदी, जिनको भ्रष्ट कहा उन 23 पार्टियों की सरकार बनाने में नहीं लेंगे मदद

नागरिकता (संशोधन) बिल को लेकर विवाद

भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में नेशनल पीपुल्स पार्टी के समर्थन से सरकार बनाई है। वहीं, एनपीपी नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन सरकार को भाजपा का समर्थन प्राप्ता है। यही नहीं संगमा ने उत्तर-पूर्व के अन्य दलों से भी समर्थन मांगा है। संगमा ने कहा है कि अगर बिल राज्यसभा में पेश किया किया तो उसके विरोध में वोट करें। आपको बता दें कि 8 जनवरी को लोकसभा से पास हो चुके विवादित नागरिकता (संशोधन) बिल में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के 5 गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदायों के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है।

यह खबर भी पढ़ें— ममता के गढ़ में योगी की हुंकार, सरकार आने पर टीएमसी के गुंडों के गले में लटकेगी तख्ती

कई नेताओं से भी बात की और उनसे मांगा समर्थन

संगमा ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में दिल्ली पहुंच कई नेताओं से भी बात की और उनसे समर्थन मांगा। उन्होंने इसके लिए उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के संपर्क साधने की बात कही।

Hindi News / Political / लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका? नेशनल पीपुल्स पार्टी ने कही एनडीए छोड़ने की बात

ट्रेंडिंग वीडियो