गुजरात के सूरत नगर निगम के चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि वो विधानसभा चुनाव में भी अपने प्रदर्शन को दोहराएगी। लिहाजा पार्टी के बड़े नेताओं ने प्रदेश के दौरे करना शुरू भी कर दिए, लेकिन हालिया घटनाक्रम ने पार्टी की पोल खोल दी है।
यह भी पढ़ें – पंजाब सीएम भगवंत मान का बड़ा कदम, चंडीगढ़ में केंद्रीय नियमों को लागू करने के खिलाफ पेश किया प्रस्ताव
बीजेपी ने आप पर साधा निशाना
आप के कई नेताओं के बीजेपी में शामिल होते ही गुजरात बीजेपी इकाई ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। गुजरात बीजेपी के महासचिव प्रदीपसिंह वाघेला ने कहा, ‘दिल्ली के सीएम और पंजाब के सीएम घर नहीं पहुंचे या खाना भी नहीं खाया और उनकी पार्टी के कई लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
इतनी बड़ी संख्या में आप नेताओं का बीजेपी से जुड़ना यह साफ दिखाता है कि वे गुजरात के लोगों को नहीं बहला सकते।
वाघेला ने कहा कि, गुजरात के लिए केजरीवाल के दौरे का कोई मतलब नहीं है। गुजरात के लोगों का आशीर्वाद BJP के पास है। पंजाब में तो आप सरकार बनने के पांच दिन में ही किसानों पर लाठीचार्ज हो गया।
कांग्रेस नेताओं ने भी छोड़ी पार्टी
अकेले आप ही नहीं इस दौरान कांग्रेस को भी नुकसान उठाना पड़ा है। पार्टी के कई सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है।
नए नेताओं का पार्टी में स्वागत
वाघेला ने नए नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि, ‘आज आपने आप और कांग्रेस छोड़ी। वे कहेंगे कि आप लोग किसी काम के नहीं थे। लेकिन, मैं यह कहना चाहूंगा कि गुजरात के विकास के लिए आप बहुत जरूरी हैं। गुजरात में लंबे समय से बीजेपी की सरकार है, क्योंकि लोगों को हमपर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है।
यह भी पढ़ें – सोनिया गांधी का संसदीय दल की बैठक में गुटबाजों को सख्त संदेश, बताया- पांच राज्यों में क्यों हुई हार