गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव
आपको बता बता दें कि रविवार को गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्होंने खुद ट्विटर के माध्यम से अपनी कोरोना संक्रमित होने और हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की जानकारी साझा की। अमित शाह डॉक्टरो की सलाह पर गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट हुए हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार अमित शाह कैबिनेट की पिछली बैठक में शामिल हुए थे। हालांकि इस दौरान गृह मंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को पूरी सख्ताई के साथ पालन किया था। कैबिनेट बैठक में सभी लोगों को मास्क पहने हुए देखा गया था।
CM Kejriwal का ऐलान- Delhi में बंद नहीं होंगी Free Schemes, खर्चे घटाकर Corona से लड़ेगी सरकार
प्रधानमंत्री आवास में प्रोटोकॉल का पूरी सख्ताई से पालन
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की वजह से पिछले कुछ महीने में प्रधानमंत्री आवास में प्रोटोकॉल का पूरी सख्ताई से पालन किया जा रहा है। इसके लिए तापमान चेक करने से लेकर आरोग्य सेतु का इस्तेमाल के बिना किसी भी अंदर आने या बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। अब सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का सख्ती से पालन करने वाले नेता और अभिनेता भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। अब पिछले 24 घंटे के दौरान आए कोरोना केसों की बात करें तो भारत ने अमरीका और ब्राजील को भी पीछे छोड़ दिया है।