scriptदिल्ली CM केजरीवाल के ‘नाचने वाला’ बयान पर मनोज तिवारी का पलटवार, कहा- पूर्वांचल के लोग देंगे जवाब | Manoj tiwari hits back on delhi CM kejriwal for his nachle wale ko vote mat dena remark | Patrika News
राजनीति

दिल्ली CM केजरीवाल के ‘नाचने वाला’ बयान पर मनोज तिवारी का पलटवार, कहा- पूर्वांचल के लोग देंगे जवाब

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने मनोज तिवारी को बताया था नाचनेवाला
मनोज तिवारी ने पलटवार में कहा जनता सिखाएगी सबक
शुक्रवार को रोड शो के दौरान केजरीवाल ने की थी यह टिप्पणी

May 04, 2019 / 01:55 pm

Shweta Singh

Manoj Tiwari

दिल्ली CM केजरीवाल के ‘नाचने वाला’ बयान पर मनोज तिवारी का पलटवार, कहा- पूर्वांचल के लोग देंगे जवाब

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक रैली के दौरान BJP नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीट से प्रत्याशी मनोज तिवारी को नाचने वाला कहा था। अब इसके जवाब में मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर पलटवार किया है। तिवारी ने कहा कि यह सीधे-सीधे पूर्वांचल के लोगों की बेईज्जती है।

नाचने वाले को वोट मत देना: अरविंद केजरीवाल

दरअसल, अरविंद केजरीवाल अपने पार्टी के प्रत्याशी दिलीप पांडे के लिए वोट मांग रहे थे, तभी उन्होंने कहा कि ‘मनोज तिवारी नाचता बहुत अच्छा है। इस बार काम करनेवाले को वोट देना, नाचने वाले को वोट मत देना।’ सीएम केजरीवाल के इस टिप्पणी पर मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मुझे गाली देकर उन्होंने (केजरीवाल ने) सीधे पूर्वांचल के लोगों को गाली दी है। अब यही लोग उन्हें बताएंगें की इसका परिणाम क्या होगा।’

दिल्ली को पूर्ण राज्य दिलाने का वादा

बता दें कि शुक्रवार शाम रोड शो कर रहे केजरीवाल ने लोगों से दिलीप पांडेय के लिए वोट मांगा। इस दौरान उन्होंने बीते चार साल में दिल्ली सरकार की ओर से किए कामों को गिनाया। इसके साथ-साथ ही केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर काम में अड़चने पैदा करने का आरोप लगाया। लोगों से वोट मांगते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि अगर इस चुनाव में AAP के सातों सांसद की जीत होती है तो दो साल के अंदर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाएगा।

Hindi News / Political / दिल्ली CM केजरीवाल के ‘नाचने वाला’ बयान पर मनोज तिवारी का पलटवार, कहा- पूर्वांचल के लोग देंगे जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो