मनोहर लाल खट्टर को दी ये नसीहत आज जालंधर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (manish tiwari) ने इस संबंध में खुलासा किया है। इस दौरान उन्होंने कैप्टन के किसानों से दिल्ली या हरियाणा में जाकर आंदोलन करने की अपील पर तिलमिलाए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (manohar lal khattar) से पीएम मोदी (pm modi) से जाकर बात करने की नसीहत दी।
सांसदों को क्षेत्र में घुसने नहीं देते किसान मनीष तिवारी ने कहा कि किसान आंदोलन (farmer protest) के मुद्दे पर गुस्सा करने से कोई फायदा नहीं है। जरूरत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) से जाकर गुहार लगाओ कि तीन नए कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाए। ये हरियाणा की सरकार के लिए भी फायदेमंद होगा। क्योंकि किसान कृषि कानूनों के चलते भाजपा के सांसदों को अपने क्षेत्र में प्रवेश भी नहीं करने देते हैं। वहीं उनके किसी भी आयोजन में विरोध करने के लिए पहुंच जाते हैं।
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) को लेकर पार्टी में आंतरिक कलह लगातार जारी है। हाल ही में पार्टी विधायक सुरजीत धीमान (congress mla surjit dhiman) ने कैप्टन अमरिंदर सिंह (punjab amrinder singh) के नेतृत्व में चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया था। इसके साथ ही वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh siddhu) को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी चार मंत्री कैप्टन के खिलाफ अविश्वास प्रकट किया था और पार्टी हाईकमान से उन्हें पद से हटाने की मांग की थी।