बता दें कि एक दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने हिमाचल प्रदेश का दौरा किया। यहां दोनों नेताओं ने रैली में भी हिस्सा लिया और जनता से आह्वान किया कि वे दिल्ली-पंजाब की तरह यहां उन्हें एक मौका दें, लेकिन केजरीवाल के लौटते ही पार्टी को बड़ा झटका लगा और कुछ नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया।
यह भी पढ़ें – गुजरात में AAP को बड़ा झटका, केजरीवाल के लौटते ही BJP में शामिल हो गए कई नेता
क्या बोले मनीष सिसोदिया?
वहीं इस पूरे मामले में मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। सिसोदिया ने कहा ‘खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली पार्टी की डर का हालत यह है कि रात को 12 बजे उनके प्रेसिडेंट और केंद्रीय मंत्री AAP के एक ऐसे व्यक्ति को BJP में शामिल कराते हैं, जिसके खिलाफ शिकायत है कि वो महिलाओं के खिलाफ गन्दी बाते करता है. आज हम उसे पार्टी से निकालने वाले थे. हमने उसे बुलाकर कहा था कि आज आपको निकालेंगे।’
चरित्रहीन नेता की जगह बीजेपी में ही है
उन्होंने कहा कि, इससे पता चलता है कि हिमाचल की जनता की आवाज BJP को समझ में आ गई है। हिमाचल में BJP के जो सीएम के चेहरे हैं, वे बौखलाहट में एक चरित्रहीन व्यक्ति को गले लगा लेते हैं, जिस व्यक्ति को उन्होंने लिया है उसकी सही जगह BJP ही है, उनकी जगह वही है।
सिसोदिया ने कहा कि, AAP का स्पष्ट सिद्धांत है कि हम ऐसे लोगों को अपने साथ नहीं रखते हैं, जो एक आदमी गया वो अपने साथ कुछ और को लेकर गया होगा।
केजरीवाल बोले-BJP मुझसे नहीं जनता से डरती हैं
दूसरी तरफ इस मामले में अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके बीजेपी में शामिल हुए इन नेताओं पर हमला किया। केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा कि ‘ ये लोग मुझसे नहीं, जनता से डरते हैं. भाजपा वालों, अगर ईमानदारी से जनता के लिए काम किया होता तो इतना खौफ ना होता, CM बदलने की नौबत ना आती, दूसरी पार्टियों के दागियों के पांव पड़ने की जरूरत ना पड़ती’
HP को ईमानदार सरकार देगी AAP
अरविंद केजरीवाल ने लिखा- AAP पर लोगों को भरोसा है। AAP HP को एक कट्टर ईमानदार और देशभक्त सरकार देगी। बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे के बाद भी पार्टी के कई नेताओं ने बीजेपी जॉइन कर ली थी।
बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा छोटे-बड़े नेताओं केजरीवाल के अहमदाबार दौरे के बाद पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था।
यह भी पढ़ें – AAP नेता मनीष सिसोदिया का दावा, हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने वाली है BJP, जानिए कौन बनेगा सीएम?