यही नहीं बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा- समझ में नहीं आता कि आखिर मनीष सिसोदिया रात में क्या खाकर सोते हैं। ऐसा तो नहीं कि वह 1 प्लस 1 वाली दवा लेकर ही सोते हों, जिससे कि वह सुबह उठकर इस तरीके की उटपटांग बातें करते हैं।
उधर…बीजेपी के ही नेता कपिल मिश्रा ने भी मनीष सिसोदिया पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि, जब जेल जाने की बारी आई तो उन्हें महाराणा प्रताप की याद सता रही है। दरअसल सिसोदिया ने अपन ट्वीट में ये दावा किया था कि वे झुकेंगे नहीं क्योंकि वो महाराणा प्रताप के वंशज हैं।
यह भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना, बोले- बेरोजगारी आसमान छू रही और ये लोग CBI ED खेल रहे
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदया ने अपनी ट्वीटर हैंडल पर जो पोस्ट किया है उसमें लिखा है- ‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- ‘आप’ तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे।’
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में आगे लिखा- ‘मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।’
उन्होंने कहा कि, अगर गुजरात की जनता अरविंद केजरीवाल को पांच साल शासन चलाने का मौका देगी तो दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात की जनता को भी दुनिया का बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल लागू कर लाभ पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें – मनीष सिसोदियाः असली मुद्दा शराब नीति नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता है