बीजेपी की असली परेशानी अरविंद केजरीवाल है। जिस तरह अरविंद केजरीवाल पूरे देश में लोगों के दिलों में अपने काम से जगह बना रहे हैं, इससे बीजेपी घबरा गई है। ये जांच, छापेमारी सबकुछ अरविंद केजरीवाल को रोकने का नतीजा है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘मैं अरविंद केजरीवाल सरकार का एजुकेशन मिनिस्टर हूं, इसलिए मेरे खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिनों में मुझे गिरफ्तार भी कर सकते हैं। मैं कहना चाहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐसा कदम शोभा नहीं देता है।’
मनीष सिसोदिया ने बताया कि, अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी में क्या फर्क है। उन्होंने कहा कि, अरविंद केजरीवाल अच्छे काम करने वालों को आगे बढ़ाते हैं, लेकिन पीएम मोदी अच्छा काम करने वालों को पीछे खींचने का काम करते हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि, हमारे बढ़ते कदम रोकने के लिए आने वाले दो-तीन दिन में मुझे गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके साथ ही अन्य आप नेता भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं। लेकिन हम डरने वाले नहीं है। हम भगत सिंह के फॉलोवर्स हैं और देश के लिए अपनी जान दे देंगे।
हमने देश की बेस्ट एक्साइज पॉलिसी तैयार की है। इसको पूरी ट्रांसपरेंसी के साथ लागू भी किया। बीजेपी कह रही है कि इस पॉलिसी में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है, मनोज तिवारी ने 8 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है। इसके बाद 1100 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया, फिर 140 करोड़ के घोटाले के आरोप लगा।
सीबीआई के अधिकारियों की एफआईआर में लिखा है सोर्सेज कह रहे हैं कि 1 करोड़ रुपए का घोटला हुआ है।
लेकिन ये सब बकवास कर रहे हैं। इस पूरी पॉलिसी में कोई घोटाला नहीं हुआ। जो आरोप लगा रहे हैं उनको ना तो कुछ पता है ये लोग सिर्फ दी गई स्क्रिप्ट को पढ़ते रहते हैं।
इससे पहले मनीष सिसोदिया ने सीबीआई रेड को लेकर कहा कि, एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है और उसे ऊपर से आदेश दिए जा रहे हैं ताकि दिल्ली सरकार के अच्छे कामों को रोका जा सके।
आप नेता ने कहा कि, ‘हम लोग कट्टर ईमारदार हैं और दिल्ली के स्कूलों को जरिए लाखों बच्चों का भला किया है। मनीष सिसोदिया ने ये भी कहा कि, हम आगे भी लोगों को अच्छी शिक्षा, अच्छा इलाज देने का काम इसी तरह से करते रहेंगे।
दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि, सीबीआई अधिकारियों का बर्ताव काफी अच्छा था और वह विभागों की कुछ फाइलें अपने साथ ले गए हैं।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, CBI रेड के बाद मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की