रिपोर्ट के अनुसार, नादिया और नॉर्थ 24 परगना के नेताओं की संख्या अधिक है जिनके खिलाफ पिछले 24 घंटों में एक्शन लिया गया है। एक्शन लेने से पहले TMC सचिव पार्थ चटर्जी ने बागी उम्मीदवारों को चुनाव से नाम वापस लेने के लिए 48 घंटों का समय दिया था। इसी संबंध में प्रदेश सरकार में मंत्री फिरहाद हाकिम ने भी बागियों को चेताया था। इसके बावजूद बागियों के तेवर में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला जिसके बाद पार्टी ने एक्शन लिया है।
इस एक्शन से पहले टीएमसी द्वारा नई गठित कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को हुई जिसका नेतृत्व सीएम ममता बनर्जी कर रही थीं। इस बैठक में ममता बनर्जी ने सभी बागियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का निर्देश दिया। इसी दौरान चर्चा के बाद उन्होंने चार नग्म निगम के लिए मेयर और डिप्टी मेयर के नामों पर भी मुहर लगाई।
TMC के सूत्रों के मुताबिक, अधिकतर बागी उम्मीदवार बांकुरा जिले से निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे थे जिनमें से कई नेताओं ने चेतावनी के बाद भी नामांकन वापस नहीं लिया था; परिणामस्वरूप इन सभी को पार्टी से निकाल दिया गया है।
यह भी पढ़े –
किसने कहा, ओल्ड इज गोल्ड, जानिए