ये भी पढ़ें: 3-4 महीने तक कांग्रेस अध्यक्ष रहेंगे राहुल गांधी ! संगठन में बदलाव करने का होगा अधिकार
ये भी पढ़ें: कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी, अब गुजरात नेता विपक्ष परेश धनानी ने राहुल गांधी को भेजा अपना इस्तीफा
बिम्सटेक देशों को भी न्योता
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत ने बिम्सटेक देशों को आमंत्रित किया है। बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाइलैंड को न्योता भेजा है। विदेश मंत्रालय ने पड़ोसी पहले वाली पॉलिसी को अपनाते हुए इन राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया है। बता दें कि बिम्सटेक में भारत समेत दक्षिण और पूर्व एशिया के सात देश शामिल हैं। पीएम की शपथ में शामिल होने के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री को भी न्योता दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Namo9 Contest: दो मंत्रालय की दौड़ में आगे चल रही हैं स्मृति ईरानी, वोटिंग जारी
TMC के विधायक और कई पार्षद भाजपा में शामिल
बता दें कि लोकसभा चुनावों में भाजपा ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब हुई है। भाजपा को यहां 18 सीटें मिली हैं। पार्टी की जमीन खिसकने से ममता बनर्जी भाजपा के खिलाफ आक्रमक है। कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद से तो ममता ने भाजपा नेताओं पर कई विवादित बयान भी दिए। ऐसे में ममता ने शपथ समारोह में आने का फैसला उस वक्त किया है जब टीएमसी के दो विधायक और 50 पार्षद भाजपा में शामिल हुए हैं। दिल्ली में भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में TMC के दो विधायक और 50 काउंसलरों ने बीजेपी का दामन थामा है। ममता बनर्जी का मानना है कि शपथ समारोह कार्यक्रम औपचारिक है। लिहाजा इसमें शामिल होने में कोई दिक्कत नहीं है।