ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, तीनों पार्टियों के दो-दो मंत्री लेंगे शपथ
उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को दिया न्योता
खबर है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है और उनको भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता दिया है। हालांकि अभी तक आने की पुष्टि नहीं हो पायी है।
राहुल और सोनिया गांधी के आने की संभावना कम
उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी शपथग्रहण समारोह में आने का न्योता भेजा है। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे बुधवार शाम दिल्ली पहुंचे और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। हालांकि सोनिया गांधी के आने पर सस्पेंस बना हुआ है।
वहीं राहुल गांधी भी इस शपथ समारोह से दूरी बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बना था। इस दौरान राहुल गांधी इस पूरे मामले से दूरी बनाए हुए थे।