scriptमहात्मा गांधी सम्मान्य से सम्मानित होंगे शिक्षाविद् प्रो. गिरीश्वर मिश्र | Mahatma Gandhi will be honored with honorary educationist Prof. Girish | Patrika News
राजनीति

महात्मा गांधी सम्मान्य से सम्मानित होंगे शिक्षाविद् प्रो. गिरीश्वर मिश्र

सप्रे संग्रहालय में अलंकरण समारोह 2 अक्टूबर को

Sep 29, 2021 / 10:58 pm

mukesh vishwakarma

महात्मा गांधी सम्मान्य से सम्मानित होंगे शिक्षाविद् प्रो. गिरीश्वर मिश्र

महात्मा गांधी सम्मान्य से सम्मानित होंगे शिक्षाविद् प्रो. गिरीश्वर मिश्र

भोपाल. माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय में दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी अलंकरण समारोह आयोजित होगा। साहित्य, पत्रकारिता, विज्ञान, शिक्षा आदि क्षेत्रों की पांच विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। संग्रहालय द्वारा दिया जाने वाला महात्मा गांधी सम्मान शिक्षाविद् प्रो. गिरीश्वर मिश्र को दिया जाएगा।
संग्रहालय के संस्थापक निदेशक विजयदत्त श्रीधर ने बताया कि सम्मान समारोह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी के मुख्य आतिथ्य तथा भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी की अध्यक्षता में होगा। कार्यक्रम दोपहर दो बजे से संग्रहालय के सभागार में होगा।
पत्रकारिता में समान अधिकार रखने वाले सुप्रसिद्ध पत्रकार डॉ. प्रकाश हिंदुस्तानी को माधवराव सप्रे पुरस्कार, युवा वैज्ञानिक माया विश्वकर्मा को महेश गुप्ता सृजन सम्मान, शिक्षा के क्षेत्र में दिए जाने वाला डॉ. हरिकृष्ण दत्त शिक्षा सम्मान प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा तथा सकारात्मक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्ध पत्रकार मनीष गुप्ता को कमलेश सिजारिया पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में महिला वर्ग में प्रथम और देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली जागृति अवस्थी को गौरव युवा प्रेरक सम्मान्य से सम्मानित किया जाएगा।
जागृति ने भेल की नौकरी छोड़कर आईएएस के लिए प्रयास किया था और यह उपलब्धि प्राप्त की। देश की शीर्ष परीक्षा में यह गौरव हासिल करने वाली शहर की दूसरी बेटी हैं।

शैली ने जीता राष्ट्रीय श्रीराम काव्य पाठ का पहला पुरस्कार
भोपाल. सीहोर के एक सभा गृह में राष्ट्रीय कवि संगम जिला ईकाई भोपाल एवं सीहोर जिले की संभागीय स्तरीय श्री राम काव्यपाठ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। भोपाल की शैली सोलंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।अध्यक्षता कथा वाचक पं. अजय पुरोहित ने की। मुख्य अतिथि समाज सेवी अखलेश राय रहेे। शैली सौंलकी को 5 हजार रुपए एवं अन्य प्रतिभागी बालिकाओं को 21 सौ रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। विशेष अतिथि गीतकार हरिओम शर्मा रहे।

Hindi News / Political / महात्मा गांधी सम्मान्य से सम्मानित होंगे शिक्षाविद् प्रो. गिरीश्वर मिश्र

ट्रेंडिंग वीडियो