राजनीति

महाशिवरात्रि: PM मोदी और राहुल गांधी भी हैं शिवभक्त, तीर्थ यात्रा को मिला था यह फल

देश भर में आज यानी शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जा रहा महाशिवरात्रि का पर्व
पूजा अर्चना के लिए भगवान शिव के मंदिरों में नजर आ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Feb 21, 2020 / 12:58 pm

Mohit sharma

महाशिवरात्रि: PM मोदी और राहुल गांधी भी हैं शिवभक्त

नई दिल्ली। देश भर में आज यानी शुक्रवार को महाशिवरात्रि ( Mahashivratri ) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।

महाशिवरात्रि ( Mahashivratri ) के अवसर पर जगह-जगह सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पूजा अर्चना करने के लिए भगवान शिव ( Lord Shiva ) के मंदिरों में नजर आ रही है।

हर कोई अपने आराध्य महादेव को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद चाहता है।

कर्नाटक: पूर्व मंत्री और जेडीएस नेता सी चन्निगप्पा का निधन, दौड़ी शोक की लहर

मान्यता है कि भगवान शंकर जिस भक्त पर प्रसन्न हो जाते हैं, उसकी मनोकामना पूर्ण कर देते हैं।

यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कई दिग्गज नेता भी शिव शंकर को मनाते नजर आए हैं।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने से ऐन पहले केदारधाम और बद्रीनाथ मंदिर में शीश झुकाने पहुंचे थे।

India vs New Zealand: भारत बैकफुट पर, बारिश ने धोया आखिरी सत्र का खेल

f1.png

इस दौरान पीएम मोदी ने जहां भगवान शिव का रूद्राभिषेक और आराधना की, वहीं 18 हजार फीट पर बनी केदार गुफा में बैठकर भोलेनाथ का ध्यान भी लगाया।

उनकी इस तीर्थ यात्रा के बाद 23 मई 2019 को आए चुनावी नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत मिली और नरेंद्र मोदी फिर एक बार देश के प्राधनमंत्री बने।

दिल्ली दौरे पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, सोनिया और मोदी से करेंगे मुलाकात

f4.png

कुछ लोगों ने मोदी की जीत को भगवान शंकर का आशीर्वाद बताया। यहां तक कि भाजपा की जीत के बाद केदार गुफा में जाने वालों श्रद्धालुओं की कतार लग गई।

वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी साल 2018 में भगवान शिव को मनाने के लिए कैलाश मानसरोवर पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने कई किमी की पैदल यात्रा की।

BCCI ने शेयर की दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ‘मोटेरा स्टेडियम’ की तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल

f5.png

राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत दर्ज कराई।

Hindi News / Political / महाशिवरात्रि: PM मोदी और राहुल गांधी भी हैं शिवभक्त, तीर्थ यात्रा को मिला था यह फल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.