महाराष्ट्र सरकार कोरोना से जंग में भिड़े पुलिसकर्मियों को आराम देना चाहती है। ऐसे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( CM Udhav Thakrey ) केंद्र सरकार से अतिरिक्त कर्मियों की मांग कर सकते हैं। 5 स्टार होटलों को अब कोरोना हॉस्पिटल में बदल रही है सरकार, बुक किए 170 कमरे
मौसम को लेकर जारी हुई सबसे बड़ी चेतावनी, कई राज्यों में भारी बारिश के बीच चक्रवाती तूफान देगा दस्तक दरअसल हाल में ये खबरें सामने आई थी कि महाराष्ट्र सरकार प्रदेश में सेना तैनात करने जा रही है। हालांकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खुद इस खबर को खारिज करते हुए कहा कि सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा प्रदेश को सेना के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है।
इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने साफ कहा कि जरूरत पड़ने पर राज्य में पुलिस बल को कुछ आराम देने के लिए केन्द्र सरकार से अतिरिक्त कर्मियों की मांग की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार जरूरत पड़ने पर केन्द्र से अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती का अनुरोध कर सकती है, ताकि चरणबद्ध तरीके से पुलिस कर्मी आराम कर पाएं।
आपको बता दें कि पिछले दो महीनों से पुलिसकर्मी दिन-रात लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए ड्यूटी पर बिना किसी छुट्टी के तैनात हैं। यही वजह है कि सीएम ठाकरे ने कहा कि पुलिसकर्मी 24 घंटे काम करने की वजह से काफी थक गए हैं, कुछ तो बीमार भी पड़ गए हैं और वहीं कुछ की वायरस से संक्रमित होने के बाद जान भी चली गई। उन्हें आराम देना जरूरी है।
लॉकडाउन बढ़ाना अनुशासन पर निर्भर
सीएम ने कहा कि लॉकडाउन 17 मई के बाद बढ़ाया जाए या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है कि लोगों ने कितना अनुशासन दिखाया और कितना नियमों का पालन किया।
सीएम ने कहा कि लॉकडाउन 17 मई के बाद बढ़ाया जाए या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है कि लोगों ने कितना अनुशासन दिखाया और कितना नियमों का पालन किया।