इसी कड़ी में शिवसेना को जबरदस्त खुशखबरी मिली है। राकांपा और कांग्रेस के नेता ने शिवसेना का दामन लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि इन दो नेताओं के शिवसेना में शामिल होने से पार्टी की स्थिति और मजबूत होगी।
जानकारी के मुताबिक, राकांप के दिग्गज नेता और छह बार के विधायक दिलीप सोपाल शिवसेना में शामिल हो गए। इनके अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक दिलीप माने ने भी शिवसेना का दामन थाम लिया। इनके अलावा कांग्रेस के एक और नेता नागनाथ सिरसागर ने भी शिवसेना ज्वाइन की है।
सभी नेताओं ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में पार्टी की सदस्या ग्रहण की। दिलीप सोपाल ने पार्टी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद ही शिवसेना का दामन थामा। पढ़ें- दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने जताई पद छोड़ने की इच्छा, कहा- मुक्त करें सोनिया गांधी
इन तीनों नेताओं में सबसे बड़ा कद दिलीप सोपाल का है। सोपाल ने 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में सोलापुर जिले की बर्शी सीट से जीत हासिल की थी। सोमवार को ही उन्होंने शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा छोड़ने की घोषणा कर दी थी।
सोपाल के शिवसेना में शामिल होने के बाद राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि सोपाल ने अपना पूरा जीवन राकांपा में बिता दिया। अब जब चुनाव का दौर आया है, तो उन्होंने ठाकरे का दरवाजा खटखटाया है। आखिर आप पर लोग कैसे विश्वास करेंगे।
पढ़ें- गुजरात: निकाय उपचुनाव में भाजपा का लहराया परचम, मिली एकतरफा जीत वहीं, शिवसेना का कहना है कि इन नेताओं के आने से अगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति और मजबूत होगी। यहां आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
हालांकि, अभी तक सीट बंटवारे को लेकर पेच फंसा हुआ है। अब देखना यह है कि आने वाले समय में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर किस तरह की राजनीति बिसात बिछती है।