दिल्ली: द्वारका इलाके के मकान में मिला पति-पत्नी के शव, मचा हड़कंप
‘सामना’ के माध्यम से बताया कि आजादी की लड़ाई दौरान जैसी यातनाओं से वीर सवारकर को गुजरना पड़ा, ऐसी यातनाओं का सामना किसी को नहीं करना पड़ा। शिवसेना ने सावरकर द्वारा अंग्रेजों से माफी के लिए की गई याचना को भी अर्थसत्य बताया। शिवसेना ने दावा किया है कि अगर सावरकर ने देश हित में माफी याचना का दाव खेला तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। सामने में छपे संपादकीय में यह भी कहा गया कि अगर अंग्रेज सावरकर को मौत की सजा भी देते तो वह हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर लटक गए होते।
CAA के विरोध में फिर बोले ओवैसी— एनआरसी और एनपीआर को बताया काला कानून
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है। लेकिन सावरकर को लेकर शिवसेना किसी भी समझौते के मूड में दिखाई नहीं दे रही है। शिवसेना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान से नाराज है, जिसमें उन्होंने सवारकर पर निशाना साधते हुए कहा था कि…मैं सावरकर नहीं…राहुल गांधी हूं।