केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 50:50 के फॉर्मूले को नकार दिया है, वहीं शिवसेना ने इसको बाला साहब का अपमान बताया है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार गठन के लिए ढाई-ढाई साल को सीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे और अमित शाह की बात मातोश्री स्थित बाला साहब के कमरे में हुई थी।
शिवसेना नेता ने कहा कि बाला साहब का कमरा उनके लिए मंदिर के समान है और मंदिर में वह कभी झूठ नहीं बोल सकते।
संजय राउत ने भाजपा पर बाला साहब का अपमान करने का आरोप लगाया। आपको बता दें कि इससे पहले अमित शाह ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए शिवसेना के दावे को सिरे से खारिज कर दिया।
जेपी नड्डा ने ली भाजपा महासचिवों की बैठक, महाराष्ट्र में सियासी उठापटक पर चर्चा
शाह ने कहा कि हमे शिवसेना की नई शर्तें मंजूर नहीं हैं, यही वजह है कि हम सरकार नहीं बना पाए। एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को सबको मौका दिया गया था।
इस दौरान शिवसेना को लेकर अमित शाह से पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “हम में ऐसे संस्कार नहीं कि, बंद कमरे में हुई बातों को सार्वजनिक कर दें।
महाराष्ट्र सियासी संघर्ष पर बोले अमित शाह— शिवसेना से हुई बातें नहीं कर सकते सार्वजनिक
उन्होंने कहा कि हमने किसी के साथ कोई धोखा नहीं किया। यही नहीं अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने का सबसे अधिक खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा है।
क्यों कि राष्ट्रपति शासन लगने से हमारी कार्यकारी सरकार भी चली गई।