scriptमहाराष्ट्र: शिवसेना ने भाजपा को याद दिलाया भूला वादा, शाह ने बाला साहब के कमरे में दिया था वचन | Maharashtra: Shiv Sena targets BJP for no government formation | Patrika News
राजनीति

महाराष्ट्र: शिवसेना ने भाजपा को याद दिलाया भूला वादा, शाह ने बाला साहब के कमरे में दिया था वचन

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बाद राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोंपो का दौर शुरू
CM की कुर्सी को लेकर BJP और शिवसेना के बीच डील को लेकर अलग-अलग दावे
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 50:50 के फॉर्मूले को नकार दिया

Nov 14, 2019 / 11:51 am

Mohit sharma

f.png

,,

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बाद राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोंपो का दौर शुरू हो गया है। राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच हुई कथित डील को लेकर दोनों की ओर से अलग-अलग दावे पेश किए जा रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 50:50 के फॉर्मूले को नकार दिया है, वहीं शिवसेना ने इसको बाला साहब का अपमान बताया है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार गठन के लिए ढाई-ढाई साल को सीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे और अमित शाह की बात मातोश्री स्थित बाला साहब के कमरे में हुई थी।

शिवसेना नेता ने कहा कि बाला साहब का कमरा उनके लिए मंदिर के समान है और मंदिर में वह कभी झूठ नहीं बोल सकते।

भाजपा ने PK को ठहराया महाराष्ट्र सियासी संग्राम के लिए जिम्मेदार, शिवसेना को CM पद के लिए उकसाने का आरोप!

d.png

संजय राउत ने भाजपा पर बाला साहब का अपमान करने का आरोप लगाया। आपको बता दें कि इससे पहले अमित शाह ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए शिवसेना के दावे को सिरे से खारिज कर दिया।

जेपी नड्डा ने ली भाजपा महासचिवों की बैठक, महाराष्ट्र में सियासी उठापटक पर चर्चा

शाह ने कहा कि हमे शिवसेना की नई शर्तें मंजूर नहीं हैं, यही वजह है कि हम सरकार नहीं बना पाए। एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को सबको मौका दिया गया था।

d4.png

इस दौरान शिवसेना को लेकर अमित शाह से पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “हम में ऐसे संस्कार नहीं कि, बंद कमरे में हुई बातों को सार्वजनिक कर दें।

महाराष्ट्र सियासी संघर्ष पर बोले अमित शाह— शिवसेना से हुई बातें नहीं कर सकते सार्वजनिक

उन्होंने कहा कि हमने किसी के साथ कोई धोखा नहीं किया। यही नहीं अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने का सबसे अधिक खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा है।

क्यों कि राष्ट्रपति शासन लगने से हमारी कार्यकारी सरकार भी चली गई।

d2.png

Hindi News / Political / महाराष्ट्र: शिवसेना ने भाजपा को याद दिलाया भूला वादा, शाह ने बाला साहब के कमरे में दिया था वचन

ट्रेंडिंग वीडियो