महाराष्ट्र में सरकार गठन पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक खत्म, राज्यपाल के निमंत्रण पर चर्चा
NCP ने भाजपा के साथ जाने के किया इनकार, शिवसेना को समर्थन पर विचार
हालांकि अभी शिवसेना ने अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। दरअसल, एनसीपी ने शिवसेना के सामने समर्थन के बदले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए से नाता तोड़ने की शर्त रख दी है।
इस क्रम में आज यानी सोमवार को शिवसेना नेता एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकत करेंगे।
वहीं शिवसेना की शर्त के क्रम में शिवसेना ने अपने कदम बढ़ा दिए हैं। यही वजह है कि केंद्र सरकार में शिवसेना कोटे से मंत्री अरविंद सावंत अपने पद से इस्तीफा देंगे। सांवत आज अपना इस्तीफा सौंप देंगे।
अयोध्या विवाद पर फैसला आते ही बढ़ाई गई रामलला के मुख्य संत की सुरक्षा, पुलिस बल तैनात
प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी को मिलाया फोन, चक्रवात ‘बुलबुल’ को लेकर की बातचीत
अरविंद सावंत ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार गठन को लेकर 50—50 का फॉर्मूला बना था। जबकि अब इस फार्मूले पर कोई अमल नहीं किया जा रहा।
उन्होंने कहा कि जो पार्टी अपना वायदा पूरा करने में आनाकानी करती है, उसके साथ दिल्ली सरकार में शामिल रहने का कोई औचित्य नहीं है।
यही वजह है कि मैं केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।