राजनीति

महाराष्ट्र: इन दो मुद्दों पर अटकी शिवसेना-कांग्रेस-NCP की बात! बातचीत जारी

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच शिवसेना-कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस की सरकार बनने के संकेत
इसके लिए तीनों दलों ने बीच हुई एक संयुक्त बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा कर ली गई है

Nov 15, 2019 / 11:10 am

Mohit sharma

,,

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच शिवसेना-कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं।

जिसको लेकर एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसके लिए तीनों दलों ने बीच हुई एक संयुक्त बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा कर ली गई है।

लेकिन फिलहाल दो मुद्दे ऐसे हैं जिन पर अभी शिवसेना की ओर से बात अटकी हुई है।

BREAKING: अभी—अभी भाजपा को लगा करारा झटका, महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए नाम फाइनल

दरअसल, शिवसेना की ओर से मांग की गई है कि वीर सावरकर को भारत रत्न दिया जाए। वहीं, कांग्रेस और एनसीपी मुस्लिमों को 5 फीसदी आरक्षण देने की मांग कर रही है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में हिंदुत्व की राजनीति करने वाली शिवसेना लंबे समय वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग कर रही है। लेकिन लेकिन कांग्रेस-एनसीपी इसके लिए सहमत नहीं है।

महाराष्ट्र: भाजपा का तंज— 6 माह से ज्यादा नहीं चलेगी कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की सरकार

ये दोनों सावरकर को एक विवादास्पद किरदार मानती हैं। कांग्रेस सावरकर को महात्मा गांधी की हत्या से जोड़कर देखती है।

c4.png

वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिमों के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग की है। शिवसेना को एनसीपी की इस मांग से आपत्ति हो सकती है।

महाराष्ट्र: शिवसेना ने भाजपा को याद दिलाया भूला वादा, शाह ने बाला साहब के कमरे में दिया था वचन

अब ऐसे में ये दोनों मुद्दे एनसीपी और शिवसेना के गले की फांस बन सकते हैं। आपको बता दें कि तीनों राजनीतिक दलों के बीच बने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) के अंतर्गत शिवसेना को पूर्णकालिक मुख्यमंत्री पद मिलेगा।

इसके साथ ही एनसीपी और कांग्रेस को 14 और 12 मंत्रीपद मिलेंगे। इसके साथ ही सीएम पद के साथ 14 मंत्री पद भी मिलेंगे।

 

Hindi News / Political / महाराष्ट्र: इन दो मुद्दों पर अटकी शिवसेना-कांग्रेस-NCP की बात! बातचीत जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.