19 नवंबर को सोनिया और शरद पवार की मुलाकात
गौरतलब है कि 19 नवंबर को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम चेयरपर्सन और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की मुलाकात होनी है। बैठक के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि महाराष्ट्र में तीनों दल मिलकर सरकार बनाएंगे या नहीं।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भाजपा की बनेगी सरकार !, बैठक के बाद नेता बोले- जय श्री राम, हो गया काम
आज राज्यपाल से मिलेंगे तीनों दलों के नेता
बता दें कि आज शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस नेता राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। दोपहर तीन बजे राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि तीनों दलों के प्रतिनिधिमंडल इस दौरान सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है। हालांकि एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि तीनों दलों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से किसानों के मुद्दे पर मिलेगा। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में किसानों की स्थिति ज्यादा खराब है। इसी को देखते हुए तीनों दलों के नेता राज्यपाल से मिलकर अपनी बात रखेंगे।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: सरकार गठन में देरी के लिए NCP ने कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा, बातचीत का दौर जारी
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच मंत्रियों को लेकर 14-14-12 का फॉर्मूला तय हो गया है। साथ ही यह भी रजामंदी हो गई है कि मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा। वहीं कांग्रेस और एनसीपी के 1-1 उपमुख्यमंत्री होंगे। लेकिन सरकार बनने को लेकर अभी अंतिम मुहर नहीं लगी है।