सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ‘फ्लॉप फिल्मों के फ्लॉप एक्टर हैं’ निर्दलीय चुनाव लड़ने को भी तैयार सुनील राउत का कहना है कि किरीट सोमैया को भाजपा की ओर से मुंबई उत्तर-पूर्व का उम्मीदवार घोषित करने के बाद भी मैं यहीं से चुनाव लडूंगा। जरूरत पड़ने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी इस सीट से चुनाव लड़ सकता हूं। उन्होंने साफ कहा है कि इस सीट से सौ फीसदी चुनाव लडूंगा। सुनील राउत के इस जिद ने भाजपा और शिवसेना नेतृत्व के सामने नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
सुप्रीम कोर्ट: फिल्म ‘राम की जन्मभूमि’ पर रोक से इनकार, मध्यस्थता पर नहीं पड़ेगा असर शिवसेना के नेताओं ने की फडणवीस से सोमैया की शिकायत मुंबई उत्तर-पूर्व सीट को लेकर शिवसेना के नेताओं ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मिलकर सोमैया की शिकायत की है। 65 साल के सोमैया वर्तमान में मुंबई उत्तर-पूर्व से सांसद हैं। शिव सैनिकों का कहना है कि वो सोमैया का विरोध करते रहेंगे। विरोध को देखते हुए इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कहीं भाजपा उन्हें इस सीट से प्रत्याशी ही न बनबाए।