वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार किंग मेकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। हालांकि शरद पवार अभी अपने पूरे पत्ते नहीं खोल रहे हैं।
यही वजह है कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के मंत्री पद से इस्तीफे के सवाल पर शरद पवार ने दो टूक जवाब दिया है।
महाराष्ट्र: भाजपा-शिवसेना गठबंधन में दरार! महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज
उन्होंने कहा कि मेरी किसी के इस्तीफे के संबंध में किसी से कोई बात नहीं हुई है। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि आज हम कांग्रेस के साथ बातचीत करेंगे।
महाराष्ट्र में मुश्किल में फंसी शिवसेना! समर्थन के बदले शरद पवार ने रख दी इतनी बड़ी शर्त कि…
इस दौरान जो भी भी निर्णय लिया जाना है, उस पर विचार-विमर्श के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
आपको बता दें कि शरद पवार से पहले एनसीपी नेता नवाब मलिक ने शिवसेना के सामने समर्थन के बदले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के साथ संबंध तोड़ने की शर्त रखी थी।
महाराष्ट्र में सियासी घमासान चरम पर, मंत्री पद से इस्तीफा देंगे शिवसेना सांसद अरविंद सावंत
जिसके क्रम में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने केंद्रीय केबिनेट से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। आपको बता दें कि सावंत केंद्र सरकार की मोदी केबिनेट में म़ंत्री हैं।