राजनीति

महाराष्ट्र: शिवसेना को समर्थन पर कांग्रेस से चर्चा करेंगे शरद पवार, सावंत के इस्तीफे पर नहीं हुई कोई बात

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता के लिए सियासी उलटफेर जारी
भाजपा और शिवसेना ने जहां मुख्यमंत्री के कुर्सी बनी प्रतिष्ठा का सवाल
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार किंग मेकर की भूमिका में आ रहे नजर

Nov 11, 2019 / 01:19 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता के लिए सियासी उलटफेर जारी है। भाजपा और शिवसेना ने जहां मुख्यमंत्री के कुर्सी को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है।

वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार किंग मेकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। हालांकि शरद पवार अभी अपने पूरे पत्ते नहीं खोल रहे हैं।

यही वजह है कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के मंत्री पद से इस्तीफे के सवाल पर शरद पवार ने दो टूक जवाब दिया है।

महाराष्ट्र: भाजपा-शिवसेना गठबंधन में दरार! महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज

https://twitter.com/hashtag/Maharashtra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने कहा कि मेरी किसी के इस्तीफे के संबंध में किसी से कोई बात नहीं हुई है। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि आज हम कांग्रेस के साथ बातचीत करेंगे।

महाराष्ट्र में मुश्किल में फंसी शिवसेना! समर्थन के बदले शरद पवार ने रख दी इतनी बड़ी शर्त कि…

इस दौरान जो भी भी निर्णय लिया जाना है, उस पर विचार-विमर्श के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

आपको बता दें कि शरद पवार से पहले एनसीपी नेता नवाब मलिक ने शिवसेना के सामने समर्थन के बदले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के साथ संबंध तोड़ने की शर्त रखी थी।

 

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

महाराष्ट्र में सियासी घमासान चरम पर, मंत्री पद से इस्तीफा देंगे शिवसेना सांसद अरविंद सावंत

जिसके क्रम में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने केंद्रीय केबिनेट से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। आपको बता दें कि सावंत केंद्र सरकार की मोदी केबिनेट में म़ंत्री हैं।

 

Hindi News / Political / महाराष्ट्र: शिवसेना को समर्थन पर कांग्रेस से चर्चा करेंगे शरद पवार, सावंत के इस्तीफे पर नहीं हुई कोई बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.