scriptमहाराष्ट्र: चुनाव से NCP को बड़ा झटका, विधायक दिलीप सोपल ने दिया इस्तीफा | Maharashtra: NCP MLA Dilip Sopal resigne from party | Patrika News
राजनीति

महाराष्ट्र: चुनाव से NCP को बड़ा झटका, विधायक दिलीप सोपल ने दिया इस्तीफा

NCP MLA Dilip Sopal ने NCP से दिया इस्तीफा
Dilip Sopal शिवसेना ज्वॉइन करने की घोषणा की
सोपल ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा

Aug 28, 2019 / 10:54 am

Mohit sharma

d5.png

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को लग रहे झटकों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

ताजा मामला महाराष्ट्र के बार्शी से एनसीपी विधायक दिलीप सोपल का है। दिलीप सोपल ने एनसीपी से इस्तीफा दे दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने शिवसेना ज्वॉइन करने की घोषणा की है। सोपल ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1166560109721505792?ref_src=twsrc%5Etfw

सूत्रों के अनुसार सोपल पिछले कई दिनों से शिवसेना नेतृत्व के संपर्क में बने हुए थे। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

ऐसे में एक—एक कर नेताओं का जाना एनसीपी प्रमुख शरीब पवार के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि सोपल से पहले पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर, सचिन अहीर समेत कई बड़े नेता शिवसेना ज्वाइन कर चुके हैं।

खुलासा: लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, आतंकी हमले की साजिश

 

d3.png

उधर, महाराष्ट्र राष्ट्रवादी कांग्रेस के पूर्व प्रमुख भास्कर जाधव ने चुनाव से ऐन पहले पार्टी को अलविदा कह दिया है।

माना जा रहा है कि जाधव भी जल्द ही शिवसेना का दामन थाम सकते हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि जाधव ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है।

इसलिए जल्द ही उनके शिवसेना में जाने का ऐलान हो सकता है।

फ्रांस में मोदी—ट्रंप मुलाकात से खुश शत्रुघ्न सिन्हा, प्रधानमंत्री की तारीफ में बोली यह बात

d1.png

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री जाधव महाराष्ट्र के कोंकण ककी गुहागर विधानसभा सीट से विधायक हैं। जाधव राज्य इकाई जैसी बड़ी जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।

Hindi News / Political / महाराष्ट्र: चुनाव से NCP को बड़ा झटका, विधायक दिलीप सोपल ने दिया इस्तीफा

ट्रेंडिंग वीडियो