scriptमहाराष्ट्र: पुणे में NCP कोर कमेटी की बैठक आज, सरकार गठन को लेकर रणनीति पर चर्चा | Maharashtra: NCP core committee meeting in Pune today | Patrika News
राजनीति

महाराष्ट्र: पुणे में NCP कोर कमेटी की बैठक आज, सरकार गठन को लेकर रणनीति पर चर्चा

सरकार गठन के सिलसिले में सोनिया और शरद पवार के बीच बैठक सोमवार को
अब NCP ने आज यानी रविवार को पुणे में पार्टी कोर कमेटी की बैठक बुलाई है
बैठक में नई सरकार के गठन को लेकर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा

Nov 17, 2019 / 12:52 pm

Mohit sharma

a.png

,,

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार गठन के सिलसिले में कांग्रेस की आंतरिक अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के बीच बहुप्रतीक्षित बैठक रविवार को संभावित थी, जो अब सोमवार को होगी।

वहीं, अब NCP ने आज यानी रविवार को पुणे में पार्टी कोर कमेटी की बैठक बुलाई है।

माना जा रहा है कि बैठक में राज्य में नई सरकार के गठन को लेकर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

गोवा: ट्रेनिंग के दौरान मिग-29K विमान क्रैश, दोनों पालयटों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

 

a3.png

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, बैठक सोनिया गांधी के आवास पर होगी, जिसमें महाराष्ट्र में मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने पर केंद्रित वार्ता होने की संभावना है।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन साझेदार कांग्रेस और राकांपा ने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार कर लिया है।

सूत्रों ने संकेत दिया कि बैठक के दौरान तीन पार्टियों के बीच विभागों के बंटवारे और सरकार के लिए फॉर्मूले पर चर्चा होगी।

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी चाहती है कि शिवसेना अपनी कट्टर हिंदुत्ववादी विचारधारा को ढक ले और कुछ मुद्दों पर धर्मनिरपेक्ष रुख अपनाए।

उन्होंने यह भी कहा कि राकांपा चाहती है कि कांग्रेस इस सरकार का हिस्सा बने।

महाराष्ट्र: शिवसेना ने भाजपा की शायराना अंदाज में की खिंचाई, नए मौसम ने ये एहसान किया…

 

a1.png

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सरकार गठन को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है।

महाराष्ट्र में होगी शिवसेना-कांग्रेस-NCP की सरकार! आज राज्यपाल से मिलेंगे तीनों दलों के नेता

गोवा: ट्रेनिंग के दौरान मिग-29K विमान क्रैश, दोनों पालयटों को सुरक्षित बाहर निकाला गयातीनों दलों में न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) पर सहमति बन गई है। महाराष्ट्र में कांग्रेस की ओर से लगाए गए वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पष्ट कर दिया है कि नई सरकार के गठन को लेकर अंतिम फैसला पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार लेंगे।

 

Hindi News / Political / महाराष्ट्र: पुणे में NCP कोर कमेटी की बैठक आज, सरकार गठन को लेकर रणनीति पर चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो