राजनीति

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शरद पवार पहुंचे नागपुर, किया ये काम

Maharashtra Politics सियासी संग्राम छोड़ नागपुर पहुंचे शरद पवार
बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
बीजेपी-शिवसेना में चल रहे सियासी बाण

Nov 14, 2019 / 01:09 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं। क्योंकि विधानसभा चुनाव के परिणाम के 17 दिन बाद भी प्रदेश में सरकार नहीं बन पाई। यही नहीं अब तो राष्ट्रपति शासन भी लागू कर दिया गया। इस बीच जो बड़ी खबर सामने आ रही है वो ये कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र की राजनीति से दूर दूसरे काम में व्यस्त हो गए हैं।
एक तरफ सबकी नजरें टिकी हैं कि एनसीपी जल्द कोई बड़ा फैसला ले सकती है। वहीं दूसरी तरफ शरद पवार किसानों की सुध लेने नागपुर गए हैं।

महाराष्ट्र में बदला सियासी समीकरण, काम कर गया अमित शाह का आखिरी दांव, यहां 15 विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन
https://twitter.com/ANI/status/1194874198239264770?ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें कि शरद पवार ने एक समिति का गठन किया है जो प्रदेश में सरकार बनाने के फॉर्मूले पर काम कर रही है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन वाली सरकार में क्या समीकरण होंगे इस पर भी लगातार चर्चाओं का दौर जारी है। लेकिन इन सबके बीच शरद पवार का नागपुर जाकर खेतों में किसानों की सुध लेना चौंकाने वाला है।
वहीं शरद पवार का कहना है कि बारिश से प्रभावित उन क्षेत्रों का दौरा किया जहां फसलों को नुकसान पहुंचा है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच राजनीतिक दलों की बयानबाजियां बदस्तूर जारी हैं। एक तरफ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने साफ किया है कि शिवसेना से कोई भी वायदा नहीं किया था, तो दूसरी तरफ शिवसेना ने भी अमित शाह पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

Hindi News / Political / महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शरद पवार पहुंचे नागपुर, किया ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.