राजनीति

महाराष्ट्र: उद्धव सरकार को झटका, अब्दुल सत्तार का मंत्रीपद से इस्तीफा

उद्धव सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से शुरू विवाद चरम पर पहुंच गया
यही वजह है कि सरकार में कैबिनेट में अब्दुल सत्तार ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया

Jan 04, 2020 / 12:11 pm

Mohit sharma

महाराष्ट्र: उद्धव सरकार को झटका, अब्दुल सत्तार का मंत्रीपद से इस्तीफा

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ( Uddhav Thackeray Government ) में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से शुरू हुआ विवाद चरम पर पहुंच गया है।

यही वजह है कि अब्दुल सत्तार ( Abdul Sattar ) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सत्तार के इस्तीफे की खबर से शिवसेना ( Shiv Sena ) में हड़कंप मच गया।

आपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( CM Uddhav Thackeray ) ने मंत्रिमंडल विस्तार किया था, जिसमें सहित 35 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, जिसमें कैबिनेट के 25 और राज्यमंत्री के 10 पद शामिल हैं।

अब्दुल सत्तार ( Abdul Sattar ) को भी इस दौरान ही मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी।

धूप के बीच शीत लहर का सितम जारी, कोहरे से दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें लेट

हालांकि अब्दुल सत्तार ( Abdul Sattar ) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( CM Uddhav Thackeray ) को नहीं, बल्कि अपना इस्तीफा शिवसेना ( Shiv sena ) को भेजा है। जानकारी के अनुसार अब्दुल सत्तार इससे पहले कांग्रेस में थे, जिसके बाद वह शिवसेना में शामिल हो गए थे।

इस तरह से कि बाहर से पार्टी में आए सत्तार को मंत्री पद से नवाजा जाना पुराने शिवसैनिकों को रास नहीं आ रहा था।

जिसके चलते पार्टी में लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही थी। माना जा रहा है कि पार्टी में नाराजगी की वजह से सत्तार ने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया।

सावरकर बुकलेट विवाद: स्वामी चक्रपाणि ने राहुल गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

b2.png

शिवसेना ने वीर सावरकर को बताया महान, ‘उन पर टिप्पणी दूषित मानसिकता का नतीजा’

वहीं बताया जा रहा कि इस्तीफे के बाद से शिवसैनिकों ने अब्दुल सत्तार को मनाने का प्रयास शुरू कर दिया है। लेकिन उन्होंने अपने कदम पीछे लेने से साफ इनकार कर दिया है।

हालांकि अभी तक इस बारे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

Hindi News / Political / महाराष्ट्र: उद्धव सरकार को झटका, अब्दुल सत्तार का मंत्रीपद से इस्तीफा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.