वहीं, तीनों दलों ने गुरुवार को एक संयुक्त बैठक की। बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा की गई।
इस बीच शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने बताया कि बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार किया गया है।
महाराष्ट्र: भाजपा का तंज— 6 माह से ज्यादा नहीं चलेगी कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की सरकार
आपको बता दें कि तीनों राजनीतिक दलों के बीच बने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) के अंतर्गत शिवसेना को पूर्णकालिक मुख्यमंत्री पद मिलेगा।
इसके साथ ही एनसीपी और कांग्रेस को 14 और 12 मंत्रीपद मिलेंगे। इसके साथ ही सीएम पद के साथ 14 मंत्री पद भी मिलेंगे।
महाराष्ट्र: शिवसेना ने भाजपा को याद दिलाया भूला वादा, शाह ने बाला साहब के कमरे में दिया था वचन
वहीं, न्यूनतम साझा कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस और एनसीपी ने शिवसेना को मुसलमानों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में 5% आरक्षण देने को मना लिया है।
आपको बता दें कि यह योजना पूर्ववर्ती कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन सरकार में शुरु की गई थी।
लेकिन बाद में आई अन्य दलों की सरकार में योजना को अमलीजामा न पहनाया जा सका। इसी बीच महाराष्ट्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र सियासी हलचल पर बड़ा बयान दिया है।
महाराष्ट्र सियासी संघर्ष पर बोले अमित शाह- शिवसेना से हुई बातें नहीं कर सकते सार्वजनिक
उन्होंने कहा कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी मुमकिन है।